scriptआमने-सामने हुए सत्ता पक्ष सदस्य व प्रधान, अफसरों को घेरा | dungarpur district aspur panchyat samiti hungama | Patrika News
डूंगरपुर

आमने-सामने हुए सत्ता पक्ष सदस्य व प्रधान, अफसरों को घेरा

-आसपुर साधारण सभा बैठक में जमकर हंगामा
-तबादलों की राजनीति में घेरा प्रधान को

डूंगरपुरJul 31, 2018 / 08:02 pm

sidharth shah

FIRs on three including Agriculture Extension Officer and Patwari

FIRs on three including Agriculture Extension Officer and Patwari

आसपुर (डूंगरपुर). पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान चिमनलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू से लेकर अंत तक हंगामें में ही चली। शुरुआत आधारभूत सुविधाओं के अभाव से हुई। यहां अफसरों को घेरा। इसके बाद पंचायत समिति में हुए मनमर्जी के तबादलों से बात बिगड़ गई। यहां सत्ता पक्ष के सदस्यों से आरोपों की बरसात कर दी। जवाब में प्रधान भी उखड़ गए और जमकर हंगामा चलता रहा।

हालात यह हो गए कि एक सदस्य ने इन व्यवस्थाओं से त्रस्त होकर इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली। उपखण्ड अधिकारी रमणलाल पाटीदार ने राजस्व संबंधित जानकारी दी। प्रारम्भ में विकास अधिकारी रामप्रसाद गालव ने पूर्व की बैठक कार्यवाही पढकर सुनाई। इसका अनुमोदन किया। नरेगा एईएन वेदप्रकाश मीणा, उपप्रधान मुकेश कलाल आदि उपस्थित थे। संचालन विष्णुकुमार मीणा ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो