27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर : ‘सरकार ने की वादा खिलाफी लेकिन हम भी आंदोलन को तैयार’

डूंगरपुर जिले के समानता मंच की सभा में सरकार के खिलाफ तेवर तल्ख

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ashish Bajpai

Mar 26, 2017

Dungarpur:

Dungarpur:

सोमकमला आम्बा बांध स्थल पर रविवार को समानता मंच की उच्च स्तरीय कार्यकारी सभा हुई। सभा में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए जरूरत पउऩे पर दोबारा आंदोलन को तत्पर रहने का आह्वान किया।

जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग को सरकारी नौकरियों में दी गई वरीयता की व्यवस्था को कायम रखने एवं पदोन्नति में भी वरीयता की मांग सहित 10 सूत्री मांगों में शेष मांगों पर सरकार के ढुलमुल रवैये पर रोष जताया। सभा में सरकार के साथ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए नया मोर्चा खोलने तथा न्यायिक लड़ाई के लिए लीगल सेल का गठन करना भी तय किया।


मुख्य वक्ता मंच संस्थापक संयोजक दिग्विजयसिंह चूण्डावत ने कहा कि शेष मांगों पर सरकार ने निर्णय में कोताही बरती तो आने वाले चुनाव में मंच को सरकार के खिलाफ जाना पड़ेगा।

मंच टीएसपी क्षेत्र में रहने वाले सभी जाति वर्गों के लोगों के कल्याण व हक की लड़ाई लड़ रहा है। कतिपय जनप्रतिनिधि व बड़े अधिकारी जातिवादी राजनीति कर वोटों की दुकान चलाने व प्रभाव बनाने लोगों को गुमराह कर रहे हैं। टीएसपी की जनता के सामने उनका असली चेहरा भी उजागर हो चुका है।

मंच का आंदोलन टीएसपी में रहने वाले सभी समाजवर्गों के लिए है। टीएसपी की सरकारी नौकरियों में आउट ऑफ टीएसपी के लोगों की घुसपैठ रोकना है। बावजूद कुछ नेता अनावश्यक रूप से वर्ग संघर्ष के हालात बना रहे हैं। टीएसपी में राजनीतिक पदों पर भी एकतरफा आरक्षण सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का हनन है।उदयपुर जिला संयोजक कमलसिंह सेंबारी ने कहा कि उपयोजना क्षेत्र में सामान्य एवं ओबीसी वर्ग को सरकारी नौकरियों में वरीयता भीख में नही मिली है।मंच के आन्दोलन के प्रभाव से सरकार को यह हक देना पड़ा है। अब सत्ता पार्टी में ग्राम पंचायत से लगाकर जिला परिषद तक सरकार के साथ काम कर रहे जनप्रतिनिधि व संगठन के पदाधिकारियों को जनता को टीएसपी का हक दिलाने पद का मोह त्यागकर पदों से त्यागपत्र देना पड़ेगा।

जिला संयोजक सहित वीरभद्रसिंह, पुष्पेन्द्र पाटीदार, श्याम पाटीदार, कपिल व्यास, महिपाल भाई, कैलाश फलोत, आसपुर उपप्रधान मुकेश कलाल, सत्यनारायण तेली, विनोद शर्मा, शम्भूसिंह, लक्ष्मण मेहता आदि ने विचार व्यक्त किए।
यह किए निर्णय
टीएसपी में मंच का कार्य विस्तार कर हर गांव में ईकाई का गठन

टीएसपी के भोले भाले आदिवासियों को भडकाने वालों को चिन्हित कर आदिवासी वर्ग के हक का भी संरक्षण किया जाएगा।टीएसपी में जनसंख्या के अनुपात में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, विधानसभा एवं संासद चुनाव में रोटेशन के आधार पर सभी वर्गों को संवैधानिक अधिकारों का लाभ दिलाने संघर्ष किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image