डूंगरपुर

गांव-गांव दिया मतदाता जागरूकता का पैगाम

मानव शृंखला बनाई, -मतदाता जागरूकता रैली निकाली

2 min read
गांव-गांव दिया मतदाता जागरूकता का पैगाम

डूंगरपुर
विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे जागो जनमत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गलियाकोट के तत्वावधान में पंचायत समिति गलियाकोट में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपखण्ड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार पंकज कुमार एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रक्षा बुनकर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली के माध्यम से दिव्यांगों ने अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी कैलाश फलोत, सहायक विकास अधिकारी हितेन्द्र भावसार, हिल्पेश मेहता, हेमेंद्र चौहान सहित कार्मिक उपस्थित रहे। इधर, कई गांवों में मानव शृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया गया।

गीत का विमोचन
सीमलवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत ने कस्बे के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में मतदाता जागरूकता गीत एवं ऑडियो का विमोचन किया। इस गीत का प्रदर्शन स्वीप कार्यक्रम के दौरान समस्त मतदान बूथों पर किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक मतदान का संदेश जाएगा। यह गीत गुजराती अमो काका बाबा ना पोरिया के तर्ज पर वागड़ी भाषा में गाया हुआ है। और नृत्य मॉडल स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा किया गया। इसके गीत व ऑडियो के विमोचन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्युत सिंह चौहान, निलेश पंड्या स्वीप प्रभारी दिलीप सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह झाला, भूपेश कोठारी, रमेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

मतदान जागरूकता रैली निकाली
साबला. कस्बे में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भवन परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार व बीडीओ मनहर वैश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाएं व पुरुष हाथों में ताख़्तियां लेकर नारे लगाते हुए रैली में शामिल हुए। कस्बे के मुख्य मार्ग व चौराहे से गुजरती हुई रैली पंचायत परिसर पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक मतदान कराने की बात कही। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी विकास सेमलावत, मनीष व्यास सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Published on:
04 Nov 2023 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर