
Chandipura Virus Alert
Chandipura Virus Alert : राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने डूंगरपुर जिले में एक बच्चे के चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) से संक्रमित होने के बाद एडवाइजरी जारी की है।
डॉ. रवि प्रकाश माथुर, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, ने कहा, “डूंगरपुर में एक मामला रिपोर्ट हुआ है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बीमारी पर नियंत्रण पाएं।”
एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) या चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) का सकारात्मक मामला पाया जाता है, तो उसे तुरंत नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती किया जाए।
एडवाइजरी में कहा गया है “यदि कोई सकारात्मक मामला सामने आता है, तो निर्देश दिए गए हैं कि उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के नमूने एकत्रित किए जाएं और उन्हें पुणे भेजा जाए। यदि उस घर में कोई पालतू जानवर है, तो उसका नमूना भी पशुपालन विभाग की टीम द्वारा प्रयोगशाला में भेजा जाए,”।
संदिग्ध मामलों के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई संदिग्ध मामला पाया जाता है, तो नमूने एकत्र कर मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम द्वारा पुणे प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।
Chandipura Virus Alert : एडवाइजरी में मच्छरों और मक्खियों को नियंत्रित करने के लिए फागिंग करने और गुजरात की सीमा के आस-पास डी.डी.टी. का छिड़काव कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
“सभी कॉलोनियों और मवेशी के स्थलों के आस-पास घरों के चारों ओर छिड़काव करने और उग रहे घास को नष्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं,।
Published on:
31 Jul 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
