RSRTC Facility : डूंगरपुर के बनकोड़ा कस्बे में सोमवार को डूंगरपुर-विजवामाता-वड़ोदरा बस को वाया बनकोड़ा आने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि डूंगरपुर-विजवामाता-वड़ोदरा वाया बनकोड़ा रोड़वेज बस करीब पांच दशक पूर्व शुरू हुई थी और पिछले दो साल से निगम ने बंद कर दिया था। सोमवार से यह बस निगम ने फिर से शुरू की है। बस के इस बार भी बनकोड़ा नहीं आने तथा मोवाई मोड से ही जाने की सूचना मिल रही थी।
इस पर सोमवार को राजस्थान पत्रिका ने रोड़वेज बस के संचालन से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। समाचार में रोड़वेज बसों के बनकोड़ा न पहुंचकर मोवाई मोड़ से सीधे गंतव्य पर रवाना होने की पीड़ा भी उल्लेखित की। राजस्थान पत्रिका तथा लोगों के प्रयास रंग लाए और बस सुबह दस बजे विजवामाता से रवाना होकर आसपुर होते हुए बनकोड़ा पहुंची। बनकोड़ा बस स्टैंड पर बस के पहुंचते ही लोग खुश हो गए।
बस के बनकोड़ा लाने के लिए दो-तीन साल से प्रयासरत मोहनलाल भोई सहित लोगों ने बस की पूजा कर बस चालक तथा परिचालक को फूलमालाओं से लादा। अब बनकोड़ा में डूंगरपुर- सलुबर तथा मूंगाणा-अहमदाबाद सहित सोमवार से विजवामाता तीसरी रोड़वेज की बस पहुंची है।
इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चौहान,पंसस शारदा देवी, मोहनलाल भोई, अनिल जैन, हीरालाल कलाल, दीवाकर कोठारी, वीडिओ गोवर्द्धनसिंह चौहान, मुकेश कलाल, महिपालसिंह राणावत, राजेन्द्रसिंह राणावत, मानेंग मीणा, महिपाल शाह, यशवंत भमावत, गौतम व्यास, मगन कटारा, रमेश कटारा, बहादुर मीणा, कोदरलाल यादव, पवी शाह, अरविंद भोई, मुकेश भोई, अबालाल भोई, नरेश भोई, दिलीप भोई, रमणलाल भावसार, कन्हैयालाल भोई, मुकेश भोई, विकास भोई आदि शामिल हुए।
Updated on:
17 Jun 2025 11:33 am
Published on:
17 Jun 2025 11:32 am