23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन को लेकर असमंजस

ब्र्रह्मस्थली कॉलोनी में न्यायिक अधिकारियों के क्वाटर्स के सामने की तरफ स्थित खसरा नम्बर 994 की 45 बीघा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 15, 2016

dungarpur

dungarpur

डंूगरपुर ।ब्र्रह्मस्थली कॉलोनी में न्यायिक अधिकारियों के क्वाटर्स के सामने की तरफ स्थित खसरा नम्बर 994 की 45 बीघा भूमि पर पुलिस लाइन तथा नगरपरिषद के कब्जे को लेकर मंगलवार को दोनों विभागों की भूमि का सीमांकन कराया जाएगा।

खसरा नम्बर 994 की कुल 45 बीघा भूमि है। इसमें से 17 बीघा भूमि पुलिस लाइन तथा 23 बीघा भूमि नगरपरिषद की होना बताया जा रहा है। सोमवार को इस भूमि पर पुलिस के जवानों की ओर से तार की बाडबंदी की जा रही थी। इसे लेकर नगरपरिषद भी हरकत में आई। नगरपरिषद ने जेसीबी से बाड़ तथा कटीली झाडियां हटवाना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस विभाग ने आपत्ति दर्ज कराई।


सभापति के.के.गुप्ता, एएसपी रामजीलाल चंदेल, कोतवाली थाना प्रभारी हरेन्द्रङ्क्षसह, सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार, पटवारी दिनेश पंचाल आदि मौके पर पहुंचे। एएसपी ने इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर भूमि का सीमांकन कराने की बात कही। इस पर सभापति व पुलिस अधीक्षक के बीच वार्ता करने तथा दोनों पक्षों की भूमि के सीमांकन के बाद ही अग्रिम कार्रवाई निर्णय किया।