29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला नहीं पुरूष है ये! गजब तरीके से जीता महिला ब्यूटी कॉन्टेस्ट

यह 22 साल की फैशन मॉडल है जो पुरूष है और मिस वर्चुअल कजाकिस्तान के फाइनल राउंड में पहुंचने में सफल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 12, 2018

Arina Aliyeva

भला क्या कभी कोई पुरूष भी महिला ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत सकता है! भले ही यह सुनने में अजीब लगे लेकिन सच है। 22 साल की एक फैशन मॉडल मिस वर्चुअल कजाकिस्तान के फाइनल राउंड में पहुंच पाई हैं। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि वो एक महिला नहीं बल्कि पुरुष है। अरीना अलीयेवा का असली नाम ईले डियागिलेव है जो मिस वर्चुअल कजाकिस्तान के लिए की जा रही ऑनलइन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे है। इन तस्वीर को 2000 से अधिक वोट मिले हैं।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद अलीयेवा को 'मिस वर्चुअल शमकंद' बनाया गया। शमकंद दक्षिणी कजाकिस्तान प्रांत की राजधानी है। हालांकि इसमें नया मोड़ तब आया जब अलीयेवा को आयोजकों ने गलत जानकारी देने के आधार पर अयोग्य करार दिया। ये क्षेत्रीय उपाधि और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अब आयोजकों ने ईकेरिम तमिरखानोवा के नाम का प्रस्ताव दिया है जिन्हें 1,975 वोट मिले थे।

महिला नहीं पुरूष है
इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के 2 दिन बाद ईले डियागिलेव ने स्वीकार किया कि वो महिला नहीं बल्कि पुरूष हैं। उनका कहना है की अधिकतर महलाएं सोचती हैं कि खूबसूरत दिखना ही सबसे हम बात है और खूबसबूरत दिखना मुश्किल कम है। लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि पुरुष भी महिला से खूबसूरत हो सकता है।

17 साल से फैशन जगत में
ईले ने कहा की वो फैशन जगत में तब से है जब वो 17 साल के थे। वो मॉडल का काम करते हैं। वो मेकअप के जरिए खुद को आसानी से बदल सकते है। इसलिए उन्होंने एक फोटोग्राफर, हेयरस्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया और अरीना की तस्वीर तैयार की। इसके बाद जब ईले फाइनल में पहुंचे तो उनको खुद बेहद आश्चर्य हुआ।

लोगों किया पसंद
लोगों ने इंस्टाग्राम पर आयोजित इस प्रतियोगिता को काफी पसंद किया है। कई लोगों ने डियागिलेव को एक अपवाद बताया और कहा कि वो "कई महिलाओं से कहीं अधिक खूबसूरत हैं"। हालांकि कई लोगों ने सकारात्मक टिप्पणियां नहीं की। उनमें से एक व्यक्ति ने लिखा कीमुझे लगता है कि ये प्रचार का एक तरीका है और लोग इसके बाद प्रतियोगिता के बारे में बात करेंगे। हालांकि कुछ भी हो लेकिन ईले ने महिला ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में पहुंच कर सबको चौंका दिया।