
आपने प्यार होने के अजीबोगरी किस्से कई सुने होंगे, लेकिन ही में एक ऐसा वाकया सामना आया है जिसके लेकर लोग हैरान हैं। दरअसल बंदर को एक कुतिया से प्यार हो गया जिसका वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इन दोनों का लगाव वाला यह वीडियो एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है जिसको लोग इंटरनेट पर खूब देख रहे है। यह मामला महाराष्ट्र के अकोला शहर के रामदास पुलिस थाना परिसर का है।
कुतिया के साथ रहता है बंदर
इस CCTV वीडियो में दिखाई देता है कि कुतिया जहां भी जाती है वो बंदर उसके पीछे-पीछे जाता है। रामदास पुलिस थाना परिसर में आवारा कुत्ते आते जाते रहते हैं। इस इलाके में कुछ साल पहले एक बंदर आया और वहीं के पेड़ों पर रहने लगा। इसके बाद थाने के पास मौजूद कई लोग भी बंदर को देखते रहे लेकिन अब इसकी कुतिया के साथ प्यार की चर्चा जोरों पर है।
यहां रहने वालों का कहना है कि इस बंदर और एक कुतिया को आपस में प्यार हो गया है। इस कुतिया को अगर कोई कुत्ता छेड़ता है या परेशान करता है तो बंदर उसें भगा कर पीटता है। हालांकि, इससे पहले कि इन दोनों की प्रेम कहानी और लंबी होती उससें पहले ही वन विभाग ने बंदर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
प्रेग्नेंट महिला ने लेबर के दौरान दी परीक्ष, इंटरनेट पर तस्वीर वायरल
एक और चौंकाने वाला मामला अमरीका से भी सामने आया है जहां एक लड़की की तस्वीर इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रही है। यह तस्वीर नैजिया थॉमस नामक लड़की की है जो अमरीका के कन्सास शहर की रहने वाली हैं। इस तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बेड पर बैठकर परीक्षा देती दिखाई देती है।
हॉस्पिटल के बेड से परीक्षा दी
नैजिया सेकंड ईयर साइक्लॉजी की छात्रा है जिसने 12 दिसंबर को हॉस्पिटल के बेड से परीक्षा दी। इसके बाद इस महिला ने बाद में एक दूसरी फोटो शेयर की है जिसमें वह पति के साथ हॉस्पिटल के बेड पर लेटी है और बच्चे को दूध पिला रही है। एक बेटे को जन्म देने वाली इस महिला ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी मां ने यह तस्वीर खींची है जो मेरी जिंदगी की हकीकत दिखा रही है।
Published on:
29 Dec 2017 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allदुनिया अजब गजब
ट्रेंडिंग
