नई दिल्ली। एक तरफ जहां चुैड़ेल और भूत की बातें आजकल के जमाने में अंधविश्वास से कुछ ज्यादा नहीं। लेकिन वहीं ऐसी बातें सुनते ही किसी के भी रोगट खड़े जा जाते हैं, लेकिन अगर वास्तव में ऐसी कोई चीज सामने आ जाए तो क्या हो सकता है, इसका अंदाजा लगाने से ही रूह कांप सकती है। लेकिन हाल ही में एक 55 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने न सिर्फ भूत और चुड़ैल को देखा बल्कि उनकी तस्वीरें भी क्लिक कर सबकों चौंका दिया। क्रिस हैल्टन का कहना है कि वो ब्रिटेन के सबसे डरावने घरों में से एक द केज गए हुए थे। वहां उन्होंने घर के पीछे से गुजर रहे रास्ते कॉफिन ऐले पर एक तस्वीर खींची। उनका दावा है कि वहीं पर उन्हें हुड पहना हुआ एक साया दिखा जो स्ट्रेचर ले जा रहा था। उसके पीछे-पीछे दो और धुंधले साये थे।