28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी लेने में इंडिया वालों का कोई जवाब नहीं, देखें ये तस्वीरें, खुद समझ जाएंगे

सेल्फी लेने में इंडिया वालों का कोई जवाब नहीं, देखें ये तस्वीरें, खुद समझ जाएंगे...

3 min read
Google source verification
selfie

पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया सेल्फी की क्रेजी बनी हुई है। कौन कितनी अच्छी सेल्फी लेता है, इसकी होड़ मची हुई है...मोबाइल कंपनियां भी दुनिया के इस क्रेजीपन को भुनाने में पूरी तरह से जुटी हुई है। कोई भी मौका हो? कैसा भी मौका हो...एक सेल्फी तो बनती है। हर सेल्फी को अपना एक टाइटल भी मिल जाता है। एक वक्त ऐसा भी था, तस्वीर खिंचवाने के लिए न जाने लोगों को कितनी दूर-दूर तक जाना पड़ता था। स्टूडियो के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब पलक झपकते ही 'क्लिक'। यदि हम यह कहें कि सेल्फी कल्चर से सबसे ज्यादा इंडिया वाले प्रभावित हैं, तो गलत नहीं होगा। जी हां, इंडिया वाले सेल्फी लेने का कोई भी मौका नहीं चूकते। यहां कुछ तस्वीरें पेश की जा रही हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी...और आप भी यही कहेंगे, वाकई सेल्फी लेने में इंडिया वालों का कोई सानी नहीं...आप इन तस्वीरों को अपनी शैली का टाइटल भी दे सकते हैं... तो चलिए देखते हैं इंडिया वालों की अजब-गजब सेल्फी...  

selfie

भीभत्स सेल्फी...ये सेल्फी आपको आग बबूला कर सकती है, लेकिन इस बंदे को क्या फर्क पड़ता है...इसके लिए यह एक सेल्फी मौका है।  

selfie

इंडिया वाले जुगाड़ के मामले में यूं ही दुनियाभर में फेमस नहीं हैं...इसका नजारा इस सेल्फी में भी साफ नजर आता है... जी हां, जब फावड़ा बन जाए सेल्फी स्टिक... वाह, क्या जुगाड़ है।    

selfie

गदहा कहीं का...इस गधे को देखकर आपको गुस्सा आ सकता या फिर हंसी...यह आपके नजरिए पर निर्भर करता है...।

selfie

नाग सेल्फी...इस बंदे को अपने शौक के आगे अपनी जान की भी परवाह नहीं...इसे बहादुर कहेंगे या सेल्फी के्रेजी।  

selfie

एक साधु की स्वादु सेल्फी...इसे कहते हैं इंडियन स्टाइल।  

selfie

इस बंदे को इस मौके पर सेल्फी लेने का खयाल झट से आ गया...अरे, भाई ट्रक के नीचे कार दबी है। इस सेल्फी को क्या कहेंगे...यादगार या दर्दनाक।  

selfie

सेल्फी स्टिक नहीं, तो क्या हुआ वाइपर है ना...शौक तो पूरा करना है चाहे कुछ भी हो जाए।