
पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया सेल्फी की क्रेजी बनी हुई है। कौन कितनी अच्छी सेल्फी लेता है, इसकी होड़ मची हुई है...मोबाइल कंपनियां भी दुनिया के इस क्रेजीपन को भुनाने में पूरी तरह से जुटी हुई है। कोई भी मौका हो? कैसा भी मौका हो...एक सेल्फी तो बनती है। हर सेल्फी को अपना एक टाइटल भी मिल जाता है। एक वक्त ऐसा भी था, तस्वीर खिंचवाने के लिए न जाने लोगों को कितनी दूर-दूर तक जाना पड़ता था। स्टूडियो के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब पलक झपकते ही 'क्लिक'। यदि हम यह कहें कि सेल्फी कल्चर से सबसे ज्यादा इंडिया वाले प्रभावित हैं, तो गलत नहीं होगा। जी हां, इंडिया वाले सेल्फी लेने का कोई भी मौका नहीं चूकते। यहां कुछ तस्वीरें पेश की जा रही हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी...और आप भी यही कहेंगे, वाकई सेल्फी लेने में इंडिया वालों का कोई सानी नहीं...आप इन तस्वीरों को अपनी शैली का टाइटल भी दे सकते हैं... तो चलिए देखते हैं इंडिया वालों की अजब-गजब सेल्फी...

भीभत्स सेल्फी...ये सेल्फी आपको आग बबूला कर सकती है, लेकिन इस बंदे को क्या फर्क पड़ता है...इसके लिए यह एक सेल्फी मौका है।

इंडिया वाले जुगाड़ के मामले में यूं ही दुनियाभर में फेमस नहीं हैं...इसका नजारा इस सेल्फी में भी साफ नजर आता है... जी हां, जब फावड़ा बन जाए सेल्फी स्टिक... वाह, क्या जुगाड़ है।

गदहा कहीं का...इस गधे को देखकर आपको गुस्सा आ सकता या फिर हंसी...यह आपके नजरिए पर निर्भर करता है...।

नाग सेल्फी...इस बंदे को अपने शौक के आगे अपनी जान की भी परवाह नहीं...इसे बहादुर कहेंगे या सेल्फी के्रेजी।

एक साधु की स्वादु सेल्फी...इसे कहते हैं इंडियन स्टाइल।

इस बंदे को इस मौके पर सेल्फी लेने का खयाल झट से आ गया...अरे, भाई ट्रक के नीचे कार दबी है। इस सेल्फी को क्या कहेंगे...यादगार या दर्दनाक।

सेल्फी स्टिक नहीं, तो क्या हुआ वाइपर है ना...शौक तो पूरा करना है चाहे कुछ भी हो जाए।