29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं के लिए आया गजब का नेकलेस! एक ही पीस में हैं 1000 डिजाइन्स

इस नेकलेस को स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके कपड़ें के अनुसार मैच किया जा सकता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 05, 2018

styleables necklaces

महिलाओं के स्टाइल को निखारने व उनके मूड को और भी बेहतर बनाने के लिए एक ऐसा गजब का डिजिटल नेकलेस आ चुका है जो उन्हें देखते ही पसंद आ जाएगा। यह नेकलेस स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होता है जिसके बाद इसकी स्क्रीन पर अलग-अलग तस्वीरों को शो किया जा सकता है। इस हिसाब से महिलाएं इसको अपने कपड़ों के साथ मैच कर पहन सकती हैं। इस डिजीटल नैकलेस को ऑस्ट्रिया की वेयरेबल निर्माता कम्पनी स्टाइलेबल्स आईओ अथवा Styleables.io द्वारा बनाया गया है। इस डिजीटल नेकलेस को कंपनी ने स्टाइलेबल्स अथवा Styleables नाम से जारी किया है। इसको मैटल व प्लास्टर फ्रेम इन दो आॅप्शंस में उपलब्ध कराया गया है। इनकी कीमत 244 यूरो (लगभग 19 हजार रुपए) रखी गई है और इसकी बिक्री इसी साल सितम्बर माह तक शुरू की जा रही है।


स्टाइलेबल्स नेकसलेस बनाने वालों का कहना है की लोग अपनी पर्सनेलिटी और नई सोच को दिखाने के लिए गहने पहनते हैं। परन्तु उनको गहनों में ज्यादा ऑप्शन्स नहीं मिलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस डिजीटल नेकलेस को तैयार किया गया है जो महिलाओं को अपने मूड को एक्सप्रेस करने के काम आएगा।

नैकलेस में हैं 1000 डिजाइन्स
इस डिजिटल नेकलेस में 1.63 इंच साइज की LED स्क्रीन लगी है जिसका रेजोल्यूशन 320×320 पिक्सल्स है और इसमें तस्वीर को शो होती है। यह एडवांस्ड ब्लूटुथ टेक्नोलॉजी के जरिए स्मार्टफोन एप से कनेक्ट होता है। इसके बाद इस एप की लाइब्रेरी में 1000 डिजाइन्स दिए गए हैं जो कपड़ों के हिसाब से तस्वीर लगाने में मदद करते हैं।


लगा सकते हैं अपनी तस्वीर
इस डिजीटल नेकलेस की एक और खूबी यह है की इसके एप में यूजर अपनी तस्वीर को भी अपलोड कर सकते हैं। इसका मतलब आप अपनी तस्वीर को एप में अपलोड कर इस डिजीटल नेकलेस में सेट कर सकते हैं और अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं।

12 घंटों का बैटरी बैकअप
इस स्टाइलेबल्स नेकलेस में एक खास तरह की बैटरी लगाई गई जो एक बार चार्ज करने पर 12 घंटों का बैकअप देती है। इसका मतलब इसको एक बार चार्ज कर आप लगातार इसको 12 घंटे तक अपनी मनचाही डिजाइन शो करके पहन सकते हैं।

खास फीचर्स
डिस्पले रेजोल्यूशन— 320×320 पिक्सल्स
डिस्प्ले साइज — 29×29mm
फ्रेम साइज — 45×45mm
फ्रेम की मोटाई — 6mm
1000 प्रीलोड डिजाइन
पिक्चर अपलोड एप ऑप्शन