20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैंपायरों को अपना खून पिलाती है ये महिला, बन चुके हैं कई ग्राहक

पेशे से फूल बेचने वाली यह महिला वैंपायर जैसी जिंदगी जीने वाले लोगों को अपनी पीठ का खून पिलाती है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 24, 2015

Blut

Blut

न्यूयॉर्क। भले ही सुनने में यह अजीब लगे लेकिन अमरीका के लुसियाना में रहने वाली
ब्लट कैटशेन वैंपायरों को अपना खून पिलाती है। पेश से फूल बेचने वाली ब्लट का कहना
है कि उसें वैंपायर जैसी जिंदगी जीने वाले लोगों को अपना खून पिलाने में मजा आता
है।



यह भी पढ़ें- एलियन खोजने के लिए 6 अरब खर्च कर रहा है ये शख्स


अब तक बन चुके हैं कई ग्राहक
इसमें
दिलचस्प बात ये है कि ब्लट के ग्राहकों की भी अमरीका में कमी नहीं। वहां पर एक छोटी
कम्यूनिटी इंसानो के खून पीने वाले लोगों की बन चुकी है। इनमें पुरूषों के अलावा कई
महिलाएं भी शामिल है। ब्लट के ग्राहकों में पुरूष और महिलाएं दोनों शामिल है। ब्लट
पिछले 10 सालों से घूम-घूम कर कई लोगों को अपना खून पिला चुकी हैं।

Blut Photo2


कहानियों
का है असर

हालांकि अमरीका में वैंपायर जैसी जिंदगी जीने वाले ये लोग जन्म से ही
वैंपायर नहीं थे, बल्कि कहानियों का असर इन पर इतना हावी हुआ कि ये लोग आम जिंदगी
जीते हुए भी उसे वैंपायर जैसी जीना चाहते हैं।


Blut Photo3


यह भी पढ़ें- बच्चा अब मां के गर्भ में ही लेगा फ्यूचर की ट्रेनिंग!

बताती है खुद को ब्लड डोनर
28 साल की ब्लट कैटशेन खुद को एक ब्लड डोनर बताती हैं। ब्लट अमरीका के मैक्सिको
प्रांत के लूसियाना शहर में रहती हैं। वो टेक्सस में रहने वाले अपने एक वैंपायर
दोस्त के घर भी जाती रहती है। माइकल वैकमील नाम यह दोस्त ब्लट का खून पीता
है।

Blut Photo4

ऎसे पिलाती है खून
वैंपायरों को ब्लट अपना खून पीठ से निकालकर पिलाती
है। खून पीने के लिए वैंपायर उनकी पीठ पर कट लगाते हैं। इसके बाद खून को सक्‍शन कप
की मदद से अथवा फिर सीधे पीठ पर मुंह लगाकर ही पिया जाता है। हालांकि खून किस तरीके
से पिया जाना है यह दोनों की रजामंदी पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें

image