हाईकोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करने से पहले मोहन नगर थाना से डायरी की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार को प्रतिवेदन के साथ डायरी बिलासपुर हाईकोर्ट भेज दिया है। अपने प्रतिवेदन में पुलिस ने प्रकरण को गंभीर बताया है। साथ ही विवेचना को प्रारंभिक स्तर पर होने का हवाला देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को शेष बताया है। साथ ही पुलिस ने पीडि़त युवती के अब तक मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट को भी केस डायरी के साथ भेजा है।
एफआईआर के बाद पीडि़ता का कहना था कि वह घटना के समय पहने हुए कपड़े को सुरक्षित नहीं रख पाई है। मेडिकल टेस्ट के दौरान नाजुक अंग में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। इसके बाद विशेषज्ञों ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का निर्णय लिया था। पुलिस का कहना है कि जिला अस्पताल से प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्टआ चुकी है। उसे सील बंद लिफाफा में रखा गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने लगातार सर्च कर रही है, लेकिन आरोपी शहर में नहीं है। परिवार वालों से पूछताछ करने पर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ। मोबाइल नंबर को भी ट्रेस करने का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है।
6 सिंतबर को बिलासपुर की मॉडल विक्की सिंह के बुलावे पर दुर्ग आई थी। विक्की ने उसके ठहरने का इंतजाम रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में किया था। घंटों गप्पे लड़ाने के बाद देर रात विक्की ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा नहीं करने की धमकी दी। धमकी के बाद घबराकर युवती सीधे बिलासपुर चली गई। १४ दिन बाद वापस आकर युवती ने भिलाई नगर कोतवाली में एफआईआर कराई।