दोपहिया और ऑटो चालकों को नेशनल हाइवे की जगह सर्विस रोड में चलने के लिए प्रेरित करने ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को रैली निकाली। चालकों को हेलमेट पहनकर चलने के लिए जागरूक किया। ट्रैफिक पुलिस की जागरूकता रैली सुपेला घड़ी चौक से शुरू हुई। सिरसागेट चौक पहुंचकर वापस सुपेला में रैली का समापन हुआ। इस दौरान बुलेट में सवार ट्रैफिक डीएसपी को कई जगहों पर जाम का सामना करना पड़ा।