इससे पहले गौकरण रायपुर आए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, डॉ रमन सिंह, अखिलेश यादव, उमा भारती सहित कई बड़ी हस्तियों को अपनी बनाई पेटिंग भेंट कर चुका है। शांता आचार्य कहती हंै कि उसकी जिद को देख वह कोशिश में लगी है कि कहीं से कोई रास्ता मिल जाए ताकि वह अपनी पेंटिंग पीएम को दे सकें। अपनी पेंटिंग में गौकरण ने पीएम मोदी को एक हीरो की तरह पेश किया है जो पूरे देश-विदेश में तो छाए ही हैं बल्कि भारत को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।