13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#SAIL BSP: पेंशन स्कीम का रास्ता साफ

बीएसपी कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित और प्रमुख मांग पूरी हो गई है। मंगलवार हो नई दिल्ली में हुई एनजेसीएस की कोर कमेटी ने नई पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jun 22, 2016

SAIL BSP: Paving the way for pension scheme

SAIL BSP: Paving the way for pension scheme

भिलाई.
बीएसपी कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित और प्रमुख मांग पूरी हो गई है। मंगलवार हो नई दिल्ली में हुई एनजेसीएस (नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील ) की कोर कमेटी ने सेल कर्मियों के लिए नई पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी।


एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर

बैठक में एलआईसी (जीवन बीमा निगम) के साथ पेंशन स्कीम के प्रस्ताव के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। अब यह प्रस्ताव सेल बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड की अनुशंसा के बाद इस्पात मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसके बाद पेंशन स्कीम लागू हो जाएगी। कोर कमेटी की बैठक में सीटू से पीके दास, एटक से गया सिंह, इंटक से एसएम पांडेय, एचएमएस से राजेन्द्र प्रसाद सिंघा, प्रबंधन की ओर से ईडी पीएंडए शीतांशु प्रसाद, उप महाप्रबंधक संजीव अग्रवाल, ईडी फायनेंस सुधीर कुमार मौजूद थे।


ये कर्मचारी होंगे लाभान्वित

यह स्कीम सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों (जिनमें नियुक्ति के लिए लिए गए ट्रेनीज भी शामिल हैं) पर लागू होगी जो 1 जनवरी 2012 या उसके बाद कंपनी के रोल में दर्ज थे। नियुक्ति की तिथि से इसके दायरे में वे नए कर्मी भी शामिल होंगे जो 1 जनवरी 2012 के बाद सेल में नियुक्त होंगे।


पात्रता-15 साल की सेवा जरूरी

सेल में कम से कम 15 साल की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त कर्मी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। मृत्यु तथा शारीरिक विकलांगता के कारण सेवामुक्ति की दशा में 15 साल की सेवा बाध्यता नहीं होगी।


अंशदान- 6 प्रबंधन,
2 फीसदी कर्मी की हिस्सेदारी

2012 से सभी कर्मियों के बेसिक व डीए का 6 फीसदी, अंशदान प्रबंधन ट्रस्ट में जमा करेगा। कर्मी अपने बेसिक तथा डीए का 2 फीसदी अंशदान जमा करेंगे। यह कर्मी की इच्छानुसार बढ़ाया जा सकेगा।


एन्युटी के रूप में ले सकेंगे लाभ

पेंशन स्कीम में मिलने वाले लाभ एन्युटी के रूप में ही लिए जा सकेंगे। मृत्यु तथा शारीरिक विकलांगता के कारण सेवामुक्ति की दशा में एन्युटी के खरीदी से ही पेंशन का लाभ।


अंशदान से खरीद सकेंगे एन्युटी

कंपनी अंशदान और कर्मी अंशदान के द्वारा एन्युटी की खरीदी की जाएगी जिसे एन्युटी प्रदाता के द्वारा उपलब्ध हो रहे प्रावधानों के तहत खऱीदा जा सकेगा। वीआर लेने वालों को- वीआर लिए कर्मियों को वीआरएस के प्रावधानों के अनुसार स्कीम उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें

image