आयुक्त ने स्वास्थ्य अमले से कहा है कि उक्त सभी स्थलों की साफ सफाई कर चूने से लाइनिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव करें। लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को यह स्थल खुले शौच के लिए प्रतिबंधित है की सूचना का प्रसारण करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह वार्ड-9 आर्य नगर कोहका पुरानी बस्ती में भी निगम 90 फीसदी घरों में शौचालय बना चुका है, लेकिन यहां शौचालय की उपयोग करने वालों की संख्या, निर्मित घरों के अनुपात में नहीं है।