20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक हत्याकांड: गवाह ने कहा पहले से जानता है आरोपी और उसकी पत्नी को

शंकरा गु्रप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा हत्याकांड मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले निशांत त्रिपाठी का सोमवार को न्यायालय में बयान हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 19, 2016

Abhishek murder case witness the start of t

Abhishek murder case witness the start of t

दुर्ग.
शंकरा गु्रप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा हत्याकांड मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले निशांत त्रिपाठी का सोमवार को न्यायालय में बयान हुआ। इस प्रकरण की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलम चंद सांखला के न्यायालय में हो रही है। निशांत ने अपने बयान में कहा कि वह आरोपी विकास जैन और उसकी पत्नी किमसी को पहले से जानता है।


निशांत ने किया पुलिस के कथन का समर्थन

तीसरे आरोपी अजीत सिंह को घटना के बाद से जानने लगा है। प्रकरण में मंगलवार को मृतक अभिषेक के पिता आईपी मिश्रा का बयान होगा। आरोप तय होने के बाद सोमवार को साक्ष्य गवाही का पहला दिन था। गवाह के रूप में उपस्थित निशांत त्रिपाठी ने पुलिस कथन का समर्थन किया।


रुपए के लेनदेन को लेकर की गई हत्या

न्यायालय में उपस्थित आरोपियों को देखते हुए कहा कि वह आरोपियों को पहले से जानता है। न्यायालय के बताया कि अभिषेक उसकी पत्नी सुमन त्रिपाठी का भाई था। निशांत ने कहा कि वह दो आरोपियों को पहले से जानता है इसलिए कह सकता है कि हत्या रुपए के लेन-देन को लेकर की गई होगी। निशांत ने बताया कि वह मिश्रा परिवार का दमाद है। उसका कॉलेज आना-जाना था। तब किमसी कॉलेज की कर्मचारी थी। वह मेल करने समेत अन्य ऑफिस कार्यों को करती थी। एक दो बार वह मेल कराने के नाम से किमसी तक पहुंचा था। इसलिए वह किमसी को अच्छे से पहचानता है।

ये भी पढ़ें

image