
अक्षय तृतीया 2019- आज है अक्षय तृतीया का खास दिन, शाम के चुपचाप कर लें ये काम रूपए-पैसों की समस्या जल्दी होगी दूर
नई दिल्ली।धार्मिक तौर पर बैसाख महीने की अक्षय तृतीया का खास महत्व होता है। अक्षय तृतीया की तिथि मां लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष मानी जाती है और इस दिन उन्हे प्रसन्न कर आप अपने जीवन को हर समस्या से मुक्त बना सकते हैं। इस साल अक्षय तृतीया के दिन खास मुहूर्त है और इसलिए आप इस दिन कुछ खास उपायों को करके विशेष लाभ उठा सकते हैं।
1.अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है और मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि इनकी पूजा से फायदा मिलता है।
2.अक्षय तृतीया का शुभ संयोग आपके जीवन को लाभान्वित करेगा साथ ही कुंडली के दोषों का भी जल्दी ही निवारण होगा।
3.आज के दिन कुछ विशेष प्रकार के उपाय और टोटके कर लेने से आपको मुसीबतों और समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और लक्ष्मी जी की कृपा होगी।
4.आज शाम के समय घर के मंदिर की साफ-सफाई कर स्वच्छ करें और देवी लक्ष्मी की एक नई तस्वीर को मंदिर में स्थापित करें।
5.मां लक्ष्मी के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं और गुलाब के फूलों की माला और गुलाब का इत्र और साथ ही सुगंधित धूप भी अर्पण करें।
6.लाल रंग के दो कपड़े लें, एक में हल्दी की 11 हल्दी की गांठ बांध लें और दूसरे में 11 कौड़ियां बांध और दोनों को लक्ष्मी जी के चरणों में रख दें।
7.मां लक्ष्मी की स्तुती करें, उनकी आरती करें और मिठाई का भोग अर्पण करें साथ ही कन्याओं को दान भी करें जल्दी ही जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे।
8.मां लक्ष्मी को अर्पण की गई हल्दी की गांठ और कौड़ियों को घर में विभिन्न जगहों पर टाँग दें या ऐसी किसी जगह पर रख दें जहां किसी की नज़र में ना आए।
9.इस उपाय को करने से आपका घर नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से बचेगा और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से रूपए-पैसों की दिक्कत खत्म होगी।
10.इसके अलावा शाम के समय मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी को गुड़ का भोग लगाएँ यह बहुत सरल और अच्छा उपाय है जिससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
Updated on:
07 May 2019 07:43 pm
Published on:
07 May 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
