
चुनावी समीकरण में चला पैर छूने का ट्रेंड, डिंपल ने लिया मायावती से आशीर्वाद तो कभी मोदी भी हुए नतमस्तक
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आते ही राजनीति के गलियारे में हलचल तेज हो गई है। हर कोई अपना चुनावी समीकरण सेट करने में लगा हुआ है। इस चुनावी दौर में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है वो है पैर छूना। वैसे तो अक्सर कार्यकर्ता नेताओं के पैर छूते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन आजकल दिग्गज पाटियों के नेता भी एक-दूसरे के पैर छूकर अपनी मजबूती दिखा रहे हैं। अभी कन्नौज में एक जनसभा के दौरान सपा प्रमुख की पत्नी डिम्पल यादव बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर छूते हुए नजर आईं। तो वहीं नामांकन के लिए वाराणसी गए पीएम मोदी ने भी प्रकाश सिंह बादल से आशीर्वाद लिया।
1.लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए समाजवादी पाटी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने हाथ मिला लिया है। ऐसे में दोनों दल के दिग्गज एक-दूसरे की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं। अभी कन्नौज में एक जनसभा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने बसपा प्रमुख मायावती की शान में कई कसीदे पढ़ें।
2.इतना ही नहीं डिम्पल ने मायावती के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। साथ ही कहा कि जैसे उनके पति अखिलेश ने कहा था कि मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है और मायावती जी का अपमान मेरा अपमान है। इसलिए वो उनके इस कथन को पूरी तरह से निभाएंगी। वहीं मायावती ने भी डिंपल के चुनाव जीतने की कामना की।
3.पैर छूने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने आज वाराणसी के कलेक्ट्रेट में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैर छूएं और उनसे आशीर्वाद लिया। मोदी लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
4.पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई मौकों पर पैर छूते हुए दिखे हैं। वे न सिर्फ दिग्गज नेताओं के बल्कि आम लोगों का भी आशीर्वाद ले रहे हैं। तभी हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक आदिवासी बुजुर्ग महिला को चप्पल पहनाई।
5.पीएम मोदी ने उस महिला के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।
6.साल 2016 में भी पीएम मोद के पैर छूने की खबर तेजी से वायरल हुई थी। वे श्याम प्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन की शुरुआत के लिए छत्तीसगढ़ गए थे। तब उन्होंने कुंवर बाई का सम्मान करते हुए उनके पैर छूए थे।
7.कुंवर बाई छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की रहने वाली एक महिला है। जिनके आर्थिक हालात ठीक नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने करीब 22 हजार रुपए जोड़कर अपने नातिन और बहु के लिए शौचालय बनवाया था।
8.दिग्गज नेताओं के पैर छूने का ये ट्रेंड पिछले साल से जोरों पर है। साल 2018 में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे। वहीं सपा नेता अपर्णा यादव ने छुए थे। अपर्णा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भी हैं।
10.पिछले साल सपा नेता गायत्री प्रसाद के मुलायम सिंह यादव के पैर छूने की बात ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी। दरअसल गायत्री प्रसाद रेप केस के आरोप के चलते सजा भुगत रहे हैं। कहते हैं कि उस वक्त वे अपनी कुर्सी को बचाने के लिए ऐसे जुगाड़ लगा रहे थे।
11.स्वामी प्रसाद मौर्या भी एक जनसभा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर छूते हुए दिखाई दिए थे। उन्हें मायावती का खास समझा जाता है। मगर कुछ तनातनी के बाद उन्होंने बसपा का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था।
Updated on:
26 Apr 2019 02:05 pm
Published on:
26 Apr 2019 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
