23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक ये रहें इनके चुनाव प्रचार के अनोखे तरीके, पुतलों समेत लिया ड्रोन का सहारा

भैंस की पीठ पर नारे लिखकर कांग्रेस नेता ने किया चुनाव प्रचार हेमा मालिनी ने गर्मी से बचने के लिए ट्रैक्टरों में लगवाएं कूलर

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

May 05, 2019

chunav prachar

नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक ये रहें इनके चुनाव प्रचार के अनोखे तरीके, पुतलों समेत लिया ड्रोन का सहारा

नई दिल्ली। बदलते जमाने के साथ चुनाव प्रचार के ट्रेंड में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। तभी तो पहले रैलियों और जनसभाओं से लोगों का ध्यान खींचने वाले नेता अब तकनीक का सहारा ले रहे हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक ने कई अनोखे तरीके आजमाए हैं। तो कौन—सी हैं वो चीजें आइए जानते हैं।

1.बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में जीत दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तकनीक का सहारा ले रहे हैं। तभी उन्होंने प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है।

2.एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी जनता को लुभाने के लिए ड्रोन की मदद से पर्चें बांट रही है। वहीं हेलीकाप्टर की मदद से ज्यादा से ज्यादा जगहों का दौरा कर रही है।

3.बताया जाता है कि राजनीतिक दल हेलीकाप्टरों और चार्टेड प्लेनों की मदद से चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं। चूंकि भारत में हेलीकाप्टरों की संख्या महज 260 है और चार्टेड प्लेन्स 200 हैं। ऐसे में इनकी डिमांग और ज्यादा बढ़ गई है।

4.एक रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकाप्टरों को बुक करने में पहले नंबर में बीजेपी है। वो इसके लिए 10 से 15 लाख रुपए तक खर्च कर रही है। वहीं बाकी बचे हेलीकाप्टरों और चार्टेड प्लेन का इस्तेमाल गठबंधन पार्टियां कर रही हैं।

5.नरेंद्र मोदी के अलावा तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे भी चुनाव प्रचार के लिए अनोखा तरीका आजमाया है।। इसके लिए उन्होंने अपने पुतलों का इस्तेमाल किया है।

6.ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी रोड शो में अपनी जगह गाड़ी में अपना पुतला खड़ा कर देते हैं। जिसे माला पहनाया गया रहता है। वो हाथ जोड़े रहता है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए ये तरीका गर्मी से बचने के लिए आजमाया है।

7.बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी गाड़ी के साथ ट्रैक्टरों का सहारा लिया था। वो गांव—गांव जाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश करती नजर आई थीं। हाल ही में एक खेत में गेहूं काटते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

8.हैरानी की बात यह है कि हेमा मालिनी प्रचार के समय जिस ट्रैक्टर में बैठती वो पूरा हाइटेक होता था। बताया जाता है कि उसमें कूलर लगे हुए थे, साथ ही शेड भी डले थे। जिससे उन्हें गर्मी न लगे। इतना ही नहीं हेमा के साथा प्रचार के दौरान हमेशा एक स्पॉट ब्वॉय भी रहता था।

9.चुनाव प्रचार के लिए अभिनेत्री किरण खेर ने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया। उन्होंने अपने अच्छे कामों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। साथ ही ट्विटर पर कैंपेनिंग की है।

10.लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक नेता ने भी अनोखा तरीका निकाला है। जिले में प्रचार के लिए उन्होंने भैंसों का सहारा लिया था। बताया जाता है कि उन्होंने भैंस की पीठ पर नारे लिख दिए थे, जो कस्बे में घूमकर उनकी बातों का प्रसार कर रही थी।