
आतंकवाद की हितैषी हैं राजनीति गलियारे की यह सबसे बड़ी पार्टी, सीएम योगी ने आज कर दिया यह बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप
सीतापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा बसपा पर हमला बोला। सीएम ने सपा को आतंकियों का समर्थक बताया। वही सपा बसपा के गठबंधन को स्वार्थवन्धन करार दिया और 23 मई के बाद दोनों दलों में लड़ाई होने की बात कही। सीएम योगी ने सपा पर हमलवार होते हुए कहा कि सपा की सरकार आतंकवाद की सरकार हैं और ऐसी सरकार को दोबारा प्रदेश में नही आना चाहिए।
चुनावी नतीजों के बाद टूटेगा गठबंधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सिधौली में भाजपा सांसद व प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग और जाति का विकास किया है। लेकिन अन्य पार्टियां जाति धर्म के नाम पर लोगो का विकास करती है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र अगर गरीब लिए 100 रुपये भेजती है तो गरीब को महज 15 रुपये ही मिल पाते है, बाकी की रकम भ्रष्टाचार में चली जाती है। लेकिन मोदी सरकार ने इस भ्रष्टाचार पर विराम लगते हुए गरीबो का पैसा उनके खाते में भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। लेकिन जब प्रदेश ने सपा बसपा की सरकारे बनी है तो आतंकियों पर लगे मुकदमे वापस लेने का काम किया है।
मोदी के हाथ मे देश सुरक्षित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा आतंकियों की हितैषी है आम जनता की नही। सीएम ने कहा कि अब तक यूपी में 39 सीटो पर चुनाव हो चुका है जिनमे से भाजपा 35 से 36 सीट जीत रही है, 23 मई के बाद बुआ बबुआ में घमासान शुरू हो जाएगा, बुआ बबुआ को गुंडों का नेता बताएगी तो बबुआ बुआ को भ्रष्टचारी बताने में जुटे होंगे। सीएम ने कहा कि इस बार फिर से केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, क्योंकि देश केवल मोदी के हाथों में सुरक्षित है।
Published on:
04 May 2019 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
