
सोमवार को आटे का शिवलिंग बनाकर करें ये उपाय, दूर होगी संतान प्राप्ति में आ रही दिक्कतें
नई दिल्ली। सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना करने से धन-सम्पत्ति समेत अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए आज व्रत रहने, साथ ही गरीबों का दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन ज्योतिष शास्त्र में दिए गए कुछ खास उपायों को अपनाने से जीवन में आ रही सभी समस्याओं से भी बचा जा सकता है।
1.अगर किसी को संतान प्राप्ति में दिक्कत आ रही है तो उन्हें सोमवार के दिन आटे का शिवलिंग बनाकर पूजा करनी चाहिए। इससे आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।
2.अगर आप दुखों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल और जौ चढ़ाएं। इससे जीवन में आ रही बाधााएं दूर होंगी।
3.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए। इससे आय के स्त्रोत बढ़ेंगे।
4.अगर आपकी कोई इच्छा है जो आप चाहते हैं कि वो पूरी हो तो आप शिवलिंग पर 21 बिल्व पत्र चढ़ाएं। इन बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय जरूर लिखें। इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
5.जिन लोगों की शादी में दिक्कतें आ रही है उन्हें सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध चढ़ाना चाहिए। इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।
6.अगर आप जीवन में तरक्की करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर एक मुट्ठी कच्चा चावल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होगी। साथ ही मान-सम्मान भी मिलेगा।
7.जो लोग मानसिक समस्या से पीड़ित रहते हैं या उन्हें ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसे लोगों को सोमवार के दिन अपनी सबसे छोटी अंगुली में मोती रत्न धारण करना चाहिए। इसे सोमवार के दिन गंगाजल एवं दूध में डुबोकर, शुद्ध करके पहनें।
8.जिन्हें जल्दी नजर लग जाती है उन्हें अपने गले में एकमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा होगी।
9.सोमवार के दिन नंदी यानि बैल को हरी घास खिलाना भी शुभ माना जाता है। इससे घर में समृद्धि आती है।
10.जिंदगी में आ रहे उतार-चढ़ाव और परेशानियों से बचने के लिए सोमवार के दिन लाल चीटियों को आटा खिलाएं। इससे समस्याएं दूर होंगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी।
Published on:
25 Mar 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
