
त्वचा की रंगत निखारने से लेकर बालों का झड़ना रोक देगी ये खास जड़ी-बूटी, ऐसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली। लोग चेहरे को चमकाने और रंगत को निखारने के लिए कई मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे उनकी स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी खास जड़ी-बूटी के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में गोरी रंगत पा सकते हैं। इसके और भी कई फायदे हैं।
1.इस खास जड़ी-बूटी का नाम रतनजोत है। आयुर्वेद विज्ञान में इसे बेहद गुणकारी माना जाता है। ये त्वचा की बीमारियों को दूर करने का रामबाण उपाय है। अगर किसी के चिकनपॉक्स की वजह से दाग पड़ गए हो तो रतनजोत के पत्तों का रस निकालकर नारियल तेल में मिलाकर लगाने से निशान मिट जाएंगे।
2.रतनजोत के पत्तों को पीसकर इसे मक्खन एवं थोड़ी काफी मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंगत निखरने लगती है। ये प्रक्रिया आपको सप्ताह में दो से तीन बार अपनाना होगा।
3.रतनजोत में प्रचुर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो सूजन से राहत दिलाते हैं। ये दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम करने का सबसे बेहतर तरीका है। इसके पत्तों को चबाने एवं रस से दांतों की मालिश करने से आराम मिलता है।
4.ये बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। जो लोग बालों को डाई करने की जगह नेचुरल कलर चाहते हैं उनके लिए ये काफी उपयोगी है। इसे इस्तेमाल करने के लिए मेंहदी को घोलकर इसमें थोड़े रतनजोत के पत्ते पीसकर मिला लें। अब इसे हल्का गर्म करके ठंडा कर लें। इसके बाद बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए रखें। इससे अच्छा कलर आएगा।
5.रतनजोत इम्यूनिटी को बूस्ट करने का भी काम करता है। इसमें मौजूद एंटी-आॅक्सिटेंड इम्यून सिस्टम को बेहतर कर शरीर को बीमारियों से बचाता है।
6.जिन लोगों को सिर दर्द व कमर दर्द की शिकायत रहती है उन्हें रतनजोत के पत्तों को पीसकर प्रभावित स्थान पर रखना चाहिए। इससे दर्द में आराम मिलेगा।
7.जो लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं उनके लिए भी रतनजोत काफी उपयोगी साबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 50 ग्राम दही में एक चुटकी हल्दी पाउडर, एक ग्राम काली मिर्च पाउडर और थोड़ा रतनजोत डालकर इन सभी को आपस में मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को सिर में लगा लें। लगभग 20 मिनट बाद सिर को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे बालों का गिरना रुक जाएगा।
8.ये बालों को सफेद होने से भी बचाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 4 चम्मच आंवला चूर्ण में 1 चम्मच नींबू का रस और रतनजोत डालकर तैयार मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे बालों में लगभग 20 मिनट तक लगाकर रखें, इसके बाद नॉर्मल पानी से बाल धो लें। इससे बाल काले हो जाएंगे।
9.जिन लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ते है अगर वे रतनजोत पौधे की जड़ को पीसकर इसके रस को नाक में डालें तो इससे मिर्गी की बीमारी ठीक हो जाएगी।
10.जिन लोगों की स्किन रूखी है है उन्हें इससे छुटकारा पाने के लिए रतनजोत के चूर्ण को तेल में मिलाकर मालिश करनी चाहिए। इससे दाद और खुजली से भी छुटकारा मिलेगा।
Published on:
13 Nov 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
