19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस एक बार जरूर कर लें इस पत्ते का उपयोग, 2 दिन सफेद बाल हो जाएंगे काले

बस एक बार जरूर कर लें इस पत्ते का उपयोग, 2 दिन सफेद बाल हो जाएंगे काले

3 min read
Google source verification
hair fall

hair fall

भोपाल। बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होना आम बात है, लेकिन आजकल कई लोग कम उम्र में ही सफेद बालों की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमारे बालों का काला रंग मेलानिन नामक पिगमेंट के कारण होता है। ये पिगमेंट बालों की जड़ों की सेल्स में पाए जाते हैं। जब मेलानिन बनना बंद हो जाता है या कम बनने लगता है, तो बाल सफेद होने लगते हैं। न्यूट्रीशन एक्सपर्ट पवित्रा श्रीवास्तव के अनुसार बालों में मेलानिन कम बनने या बिल्कुल न बनने की कई वजह हो सकती हैं। इसमें सबसे बड़ी वजह होती है बढ़ती उम्र। उम्र बढ़ने के साथ मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है और इस तरह बाल सफेद होने लगते हैं लेकिन बढ़ती उम्र अकेली वजह नहीं है। इसके और भी कई कारण हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान से उपाय, जिन्हें इस्तेमाल करने पर आपके बालों को काफी फायदा पहुंच सकता है। यदि आपके बाल भी असमय सफेद हो रहे हैं और इन्हें छुपाने के लिए आप केमिकल युक्त डाय या हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके बालों को और क्षतिग्रस्त कर सकता है।

इतना ही नहीं तमाम तरह के ट्रीटमेंट्स भी कई बार बालों के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं, इसलिए इस परेशानी को देखते हुए हम आपको बता रहे हैं बालों को काला रखने के कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो बेहद आसान हैं, इसके अलावा काफी लाभदायक भी हैं। इस बारे में हमने भोपाल की ब्यूटीशियन संगीता मिश्रा से बात की जिन्होंने बताया कि घर पर मौजूद कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें यदि बालों के लिए इस्तेमाल किया जाए तो निश्चित रूप से बालों का झड़ना रुक सकता है बल्कि बाल काले भी रहेंगे। इनमें से प्रमुख 7 उपाय इस प्रकार हैं।

- आप इस्तेमाल के लिए तेज पत्ता लें और उसे पानी में डालकर उबाल लें और एक काढ़ा तैयार कर लें उसके बाद आप इसे अपने बालों में लगाइए और आधे घंटे के बाद इसे धो दीजिये आप इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार जरुर दोहराएं ऐसा करने से कुछ ही वक्त में आपके बाल सफेद से काले हो जाएंगे और बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा।

- आपने सुना ही होगा कि आंवला बालों के लिए फायदेमंद होते हैं, यह सही भी है। इसलिए सूखे आंवले को पानी में उबालें। इस पानी को इतना उबालें कि वह आधा रह जाए। इसमें मेहंदी और नींबू रस मिलाकर बालों पर लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से असमय बालों का सफेद होना बंद हो जाता है।

- अदरक को कद्दूकस से कसकर शहद के रस में मिला लें। इसे बालों पर कम से कम हफ्ते में दो बार नियमित रूप से बालों में लगाएं। इससे धीरे-धीरे बालों का सफेद होना कम हो जाएगा।

- बाल काले करने के लिए तुरई के कुछ टुकड़ों को छाया में सुखा कर कूट लें । इन टुकडों को नारियल के तेल में मिलाकर 5 से 6 दिन तक रखें, फिर इसको उबालें तथा छानकर बोतल में भर लें। इसे हल्का गर्म करके नियमित बालों की मालिश करें,ऐसा नियमित करने से सफ़ेद हुए बाल धीरे-धीरे काले हो जायेंगे |

- बालों को सफेद होने से रोकने का एक अन्य तरीका के तहत 1/2 कप नारियल तेल या जैतून के तेल को हल्का गर्म करें। इसमें 4 ग्राम कर्पूर मिला लें। जब कर्पूर पूरी तरह से घुल जाए तो इस तेल से मालिश करें। इसकी मालिश हफ्ते में एक बार करें यह उपाय एक जादू के समान है।

- बालों को काले करने के लिए दही भी बहुत कारगर उपाय है। इसके लिए दही के साथ टमाटर को पीस लें। उसमें थोड़ा-सा नींबू रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं। इससे सिर की मालिश सप्ताह में दो बार करें। इससे बाल अभी ही नहीं लंबी उम्र तक काले और घने बने रहेंगे।