
इन 10 तरीकों से करें रिद्धि-सिद्दि के दाता भगवान गणेश की पूजा, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली।बुधवार को प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesh) की पूजा का खास महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि उनकी पूजा करने वाले व्यक्ति के सभी दुखों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा की जाती है। उनकी पूजा के दौरान कुछ सरल तरीकों को अपनाना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि वे कौन से तरीके हैं जिन्हे भगवान गणेश की पूजा के समय करना उपयोगी होता है।
4.कुंडली में बुध ग्रह के बुरे प्रभाव को नष्ट करने के लिए भगवान गणेश के मंदिर में हरी मूंग दाल का दान करने से खास लाभ मिलता है।
5.इन सभी चीज़ों के अलावा भगवान गणेश को दुर्वा घास अर्पण करने का भी महत्व बताया गया है। इसके प्रभाव से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
6.विवाह में आ रही बाधाओं का नाश करने के लिए गणेश जी को पीली मिठाई का भोग लगाए और ग़रीब बच्चों में इसका वितरण करें।
7.घर के मुख्य दरवाज़े पर गणेश की का चित्र लगाना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।
8.प्रत्येक बुधवार को गणेश जी के समक्ष देसी घी का दीपक जलाना चाहिए इससे उन्हे प्रसन्न करने में सहायता मिलती है और आपका जीवन दोष मुक्त बनता है।
9.बुधवार को भगवान गणेश के सबसे महत्वपूर्ण और लाभकारी मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमो नम:’ का 108 बार जाप करना चाहिए।
10.धन प्राप्ति के लिए बुधवार को गणेश जी की पूजा के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी करनी चाहिए। इससे बहुत जल्दी फायदा मिलता है।
Published on:
19 Jun 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
