
पथरी से पाना है छुटकरा तो रोजाना करें नीम के बीज का सेवन
नई दिल्ली। यूं तो नीम स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन ये पथरी और किडनी समेत कई अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने में भी मददगार है। रोजाना इसकी सीमित मात्रा लेने से शारीरिक कमियां दूर होती हैं। साथ ही त्वचा में भी निखार आता है।
1.नीम की पत्तियों और बीज से बनी चाय का सेवन करने से पथरी की समस्या से छुटकारा मिलता है। ये पथरी को गलाकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।
2.नीम के बीज शरीर को डिटॉक्स करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं। रोजाना इसे खाने से किडनी या लीवर का इंफेक्शन दूर होता है।
3.नीम के बीज में शक्तिशाली जीवाणुरोधी गुण होते हैं। जो संक्रामक बैक्टीरिया के विकास और प्रभाव दोनों को कम करता है। इसलिए अगर किसी को स्किन की बीमारी है तो उन्हें नीम के बीज का सेवन करना चाहिए।
4.आंख और कान में होने वाले संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए भी नीम के बीज का उपयोग फायदेमंद साबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए नीम के बीज के अर्क को को घिसकर उसके रस के डालें। इससे लाभ होगा।
5.नीम के बीजों का पेस्ट लगाने से त्वचा के दाग और धब्बे दूर होते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण बैक्टीरिया को जमने नहीं देते हैं।
6.नीम के बीज में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-पेरासिटिक गुण होते हैं। इसलिए इसके तेल से सिर की मालिश करने पर डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। इससे बालों का झड़ना भी बंद होता है।
7.अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए नीम के बीज असरदार साबित होते हैं। क्योंकि ये स्वाद में कसैला होता है। ये शुक्राणुओं को विकसित नहीं होने देता है। हालांकि इसके इस्तेमाल के पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
8.नीम के बीज में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। इसके सेवन से सर्दी-जुकाम या वायरल बुखार जल्दी नहीं होता है।
9.अगर किसी को सोराइसिस या स्किन की कोई दूसरी बीमारी है तो नीम के बीज के तेल का इस्तेमाल करें। ये फंगस को दूर करके त्वचा को रिपेयर करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से रंगत में भी निखार आता है।
10.नीम का बीज रक्तशोधक की तरह भी काम करता है। रोजाना तीन से चार बीज खाने पर खून साफ रहता है। इससे रक्त में आॅक्सीजन की मात्रा अच्छी रहती है। जिससे त्वचा दमकती रहती है।
Published on:
18 Mar 2019 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
