
गुनगुने पानी के साथ खा लें ये चूर्ण, नहीं आएगा हार्ट अटैक
नई दिल्ली। वैसे तो लोग कद्दू की सब्जी तो खाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके बीज भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को बीमारियों से बचाने और ताकतवर बनाने में मदद करते हैं।
1. आयुर्वेद विज्ञान के अनुसार कद्दू के बीज का सेवन दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।
2.कद्दू के बीज में आयरन और मैगनीशियम पाए जाते हैं। ये खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट हल्के गुनगुने पानी के साथ कद्दू के बीज का एक चम्मच चूर्ण खाने से फायदा होगा।
3.कद्दू के बीज में जिंक एवं कॉपर होते हैं। ये शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे थकान और कमजोरी भी दूर होती है।
4.जिन लोगों को नींद न आने की बीमारी होती है उन्हें कद्दू के बीज का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद एमिनो एसिड ट्रिप्टोफन शरीर में सेरोटोनिन को परिवर्तित करता है। जो गहरी नींद लाने में मदद करता है।
5.सीताफल के बीज में कैलोरी भी काफी कम होती है। इसलिए ये वजन कम करने में मददगार साबित होता है। इसे आप भाप में पकाकर खा सकते हैं।
6.सीताफल के बीजों में पर्याप्त मात्रा में जिंक होता है। यह रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी कम होता है।
7.कद्दू के बीज में खनिज काफी मात्रा में होते हैं, इसलिए इसे खाने से स्किन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इससे मुंहासे, दाग-धब्बे, दाने आदि नहीं होते हैं।
8.कद्दू का बीज इंसुलिन को नियमित करता है। नाश्ते में रोजाना 2 बड़े चम्मच भुने हुए कद्दू के बीज का सेवन करने से डायबिटीज कम होती है।
9.कद्दू के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड व अल्फा-लिनोलेनिक एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं। ये शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इससे शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी कम होती है।
10.कद्दू में एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्दनाशक गुण होते हैं। इसलिए कद्दू के बीज के तेल से जोड़ों की मालिश करने पर गठिया रोग से छुटकरा मिलेगा।
Published on:
08 Apr 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
