
जूते-चप्पल का ये उपाय दूर करेगा शनि दोष, ऐसे करें प्रयोग
नई दिल्ली। कई लोगों की कुंडली में शनि एवं राहु-केतु दोष होते हैं। तो वहीं कुछ लोगों की खराब ग्रहदशा के चलते शनि की साढ़े साती एवं अन्य क्रूर ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ता है। इन दोषों से छुटकारा पाने के लिए जूते-चप्पलों का उपाय बहुत कारगर साबित होता है।
1.कहा जाता है कि शनि लोगों के पैरों से ही चढ़ता है। इसलिए शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में काले जूते या चप्पल पहनकर जाएं। ये चमड़े के हो तो ज्यादा लाभ होगा। अब दर्शन के बाद इन जूतों या चप्पलों को वहीं छोड़ दें। इससे शनि के नकारात्मक प्रभाव से राहत मिलेगी।
2.जिन लोगों का शनि खराब है उन्हें कभी फटे हुए जूते नहीं पहनने चाहिए। इससे आप पर कर्ज बढ़ सकता है।
3.कई लोग घर में घुसते समय जूते चप्पल दरवाजे पर ही उतार देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि इससे राहु और केतु जैसे क्रूर ग्रहों का आप पर प्रभाव बढ़ता है, जिससे मानसिक शांति भंग हो सकती है।
4.अपने फुटवियर्स को कभी भी ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा की ओर न रखें। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आ सकती है।
5.बहुत से लोग बाहर पहनने वाले फुटवियर्स घर पर भी पहन लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि उसमें धूल-मिट्टी लगी रहती है और इनके साथ बाहर की नकारात्मक ऊर्जा भी घर आती है। इससे धन का नाश हो सकता है।
6.कई लोग टूटे और पुराने जूते-चप्पल भी घर में रखे रहते हैं। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से किस्मत के दरवाजे बंद हो सकते हैं। इससे बचने के लिए तुरंत इन्हें घर से हटा दें।
7.बहुत से लोग जूते-चप्पलों को यूं ही घर में रख देते हैं। वास्तु के अनुसार फुटवियर्स को गलत तरीके से रखने से घर में मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं। इससे धन का नाश हो सकता है। इसलिए जूते चप्पलों को हमेशा ठीक तरीके से रखें।
8.कार्यालय में काम के दौरान कभी भी भूरे या काले रंग के फुटवियर न पहनें। इससे काम में रुकावटें आ सकती हैं।
9.शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद को काले रंग के चमड़े के फुटवियर दान करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।
10.राहु केतु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए गहरे भूरे रंग के जूते हो। हल्के भूरे रंग के जूते चप्पल पहनने से बचें।
Published on:
04 Mar 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
