18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा की छाती पर बैठ गया था भूत, जानें और किन सितारों का हो चुका है भूतों से सामना

इस खबर में हम आपको ऐसे ही 10 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने असलियत में किसी अनजान शक्ति को महसूस किया है।

4 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 18, 2018

govinda

भूत-प्रेतों के किस्से और कहानियां तो आप सभी ने खूब सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये किस्से कहानियां आम आदमियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले बॉलीवुड स्टार्स भी भूतों का शिकार बन चुके हैं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही 10 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने असलियत में किसी अनजान शक्ति को महसूस किया है। बॉलीवुड के दिग्गज स्टार गोविंदा को एक बाद होटल रूम में ऐसा लगा मानो उनकी छाती पर कोई बैठा हुआ है, जब उन्होंने अपनी आंख खोली तब उन्हें अपनी छाती पर एक बूढ़ी औरत दिखाई दी जिसने सफ़ेद कपड़े पहने हुए थे, बस फिर क्या गोविंदा ने फ़ौरन ही उस होटल से निकलने का फैसला लिया।  

varun dhawan

बदलापुर जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके वरुण धवन को लॉस वेगास के होटल रूम में किसी की मौजुदगी का एहसास हुआ था। दरअसल रात के समय वरुण को किसी के गाने की आवाज आ रही थी और दरवाजे भी अपने आप खुल जा रहे थे। इस वजह से वरुण काफी डर गए थे।  

emran hashmi

एक्टर इमरान हाशमी को आपने कई सारी हॉरर फिल्मों में देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्हें असलियत में भूत की मौजूदगी का एहसास हुआ था। दरअसल इमरान हाशमी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक होटल में रुके थे, बता दें कि रात होने के बाद उन्हें इस होटल में किसी के चीखने की आवाजें आ रही थी। जब उन्होंने होटल की जांच पड़ताल की तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला जिसके बाद अगली सुबह उन्होंने होटल चेंज कर दिया।  

nawazuddin siddiqui

मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब फिल्म आत्मा की शूटिंग कर रहे थे तब उनके पीछे की दीवार पर एक फोटो फ्रेम लगा हुआ था, कुछ देर बाद वो फ्रेम अपने आप ही गिर गया जबकि वहां ना तो कोई खड़ा था और ना ही हवा चल रही थी।  

ranveer singh

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह जब बाजीराव मस्तानी की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें धूल से बनी हुई एक आकृति दिखी थी जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि वो आकृति पेशवा बाजीराव की है। रणवीर का दावा था की वो बाजीराव का भूत था।  

soha ali khan

एक बार गुजरात की एक हवेली में शूटिंग के दौरान सोहा अली खान और उनके क्रू को कमरों से अजीब आवाजें सुनाई दे रही थी जबकि कमरे बिलकुल खाली थे, ऐसे में सोहा अली खान और उनके क्रू ने उस लोकेशन को छोड़ने का फैसला लिया।  

bipasha basu

एक्ट्रेस बिपाशा बासु हॉरर फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। एक बार जब वो अपने होटल रूम में अपने डायलॉग्स याद कर रही थीं तब उन्हें वो याद नहीं हो रहे थे जबकि रूम से बाहर आने पर उन्हें डायलॉग्स याद होने लगे। बाद में उन्हें पता चला कि जिस होटल रूम में वो ठहरी थीं वो भूतहा है।  

neil nitin mukesh

एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद लाइट बॉय दौड़ते हुए नील के पास आया और बताया कि उसने किसी परछाई को देखा है, इसके बाद तो मानो सेट पर खौफ का माहौल बन गया था लेकिन फिर भी शूटिंग पूरी की गयी।  

ram gopal verma

जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार जब शूटिंग ख़त्म करके घर लौटने वाले थे तब उन्हें सीढ़ियों पर किसी के कदमों की तेज आवाज सुनाई दी जबकि वहां पर उनके अलावा कोई और मौजूद नहीं था।  

karan singh grover

करण सिंह ग्रोवर ने बताया था कि जब वो फिल्म अलोन की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें कई अजीब चीजें महसूस हुई थीं जिसकी वजह से वो काफी डर गए थे।