
जीवन में मिलने लगे 10 तरह के ये संकेत तो हो जाएं सावधान, झेलना पड़ सकता है शनि का प्रकोप
नई दिल्ली। कुंडली में शनि ग्रह का बुरा असर बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी वजह से मान-सम्मान, धन-प्रतिष्ठा का नुकसान झेलना पड़ सकता है। शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति को समय-समय पर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति के जीवन में कुछ तरह के बदलाव आने शुरू हो जाते हैं जिनसे इस बात का पता लगता है कि वह शनि दोष से पीड़ित हैं।
1.कहा जाता है कि शनि का प्रकोप या तो ढाई साल या फिर साढे सात साल तक रहता है और इस समय की अवधि के खत्म होने के बाद ही दोष खत्म होता है।
2. घर में अगर किसी भी प्रकार का प्रॉपर्टी विवाद पैदा होना शुरू हो जाए तो पूरी संभावना रहती है कि परिवार में शनि से संबंधित समस्या हो सकती है।
3.पारिवारिक मतभेद होने की स्थिति में भी इस बात की पूरी संभावना रहती है कि आपके घर में शनि की साढ़े साति या ढैया का प्रभाव है।
4.अचानक पैसों की कमी आनी शुरू हो जाए और आप लगातार कर्ज के बोझ तले दबते चले जाएं इसका भी यही संकेत है कि आप शनि प्रकोप के प्रभाव में हैं।
5.नौकरी में किसी भी प्रकार की समस्या होना, बिना वजह के परेशानियां पैदा होना भी संकेत है कि आप शनि का प्रकोप झेल सकते हैं।
6.तमाम तरीके से कार्य में लगन दिखाने के बावजूद भी तरक्की नहीं मिलती लगातार काम में बाधा उत्पन्न होती रहती है तो भी आपको शनि दोष झेलना पड़ सकता है।
7.सफलता पूर्व चल रहे बिज़नेस में अचानक घाटा आना शुरू हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि आप शनि दोष से पीड़ित हैं।
8.शनि दोष से बचने के लिए कुछ उपाय ऐसे बताए गए हैं जिन्हे करने से आप समय रहते इनके बुरे प्रभाव से और अधिक नुकसान होने से बच सकते हैं।
9.इसके लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने का खास महत्व होता है ऐसा करने से बहुत जल्दी शनि ग्रह की समस्याएं दूर होती हैं।
10.इसके अलावा शनिवार के दिन ही शनि प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाने से भी आपको शनि ग्रह की पीड़ा से छुटकारा पाने में सहायता मिलेगी।
Published on:
27 May 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
