3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना कुंडली के जानें कहीं आप पर भी तो नहीं है शनि का प्रकोप

शनि की महादशा चलने पर व्यक्ति के काम बिगड़ने लगते हैं और उसे मुसीबतें घेर लेेती हैं

2 min read
Google source verification
shani ki mahadasha

बिना कुंडली के जानें कहीं आप पर भी तो नहीं है शनि का प्रकोप

नई दिल्ली। शनि की महादशा आते ही लोगों पर मुसीबतों के बादल मंडराने लगते हैं। लोग शनि के प्रकोप से बचने के लिए अपनी कुंडली के अनुसार उपाय अपनाते हैं। मगर जिन लोगों को अपना जन्मांक नहीं पता होता है, ऐसे में वो कुछ संकेतों के जरिए पता लगा सकते हैं कि शनि की उन पर महादशा है या नहीं।

1.अगर किसी पर बेमतलब झूठे आरोप लगने लगे, खासतौर पर चोरी का तो समझ जाएं कि शनि की आप पर टेढ़ी नजर हैं।

2.अगर किसी व्यक्ति का मन अच्छे कामों में नहीं लग रहा है और उसका ध्यान बार-बार बुरी संगति की ओर जा रहा है तो समझ जाएं आपकी शनि की महादशा शुरू हो गई है और शनि देव आपकी बुद्धि भ्रष्ट कर रहे हैं।

3.जिन लोगों से शनि देव रुष्ठ रहते हैं उनके जोड़ों और हड्डियों में काफी दर्द रहता है। ऐसे लोगों को इलाज के बावजूद ज्यादा फायदा नहीं होता है। उन्हें उठने-बैठने में दिक्कत होती है।

4.जिन लोगों की कुंडली में शनि का अशुभ समय चल रहा होता है ऐसे लोग आलसी हो जाते हैं। इनका मन किसी काम में नहीं लगता है। साथ ही इन्हें इनकी मेहनत का फल भी नहीं मिलता है। इनके सारे काम में बाधाएं आती रहती हैं।

5.जिन लोगों पर शनि की महादशा चलती है और वो अगर अशुभ स्थिति में है तो ऐसे लोगों को समाज में अपमानित होना पड़ता है। कई बार ये घोटाले या अन्य किसी कारण से नौकरी से भी निकाल दिए जाते हैं।

6.जिस व्यक्ति पर शनि का प्रकोप होता है ऐसे लोग कभी तरक्की नहीं कर पाते हैं। वे कर्ज के नीचे दबने लगते हैं। ये उधारी चुकाते हुए परेशान हो जाते हैं, लेकिन ये अपने सिर से इसका बोझ नहीं हटा पाते हैं।

7.अगर आपके साथ काम करने या स्टडी करने वाला व कोई सफाई कर्मचारी आपको धोखा देता है, आपसे बेईमानी करके रुपए ऐंठ लेता है तो समझ जाएं कि आप पर शनि की साढ़े साती व ढयया है।

8.शनि की महादशा में लोगों पर कोर्ट केस भी हो सकता है। वो झूठे आरोप में फंस सकते है। शनि के प्रकोप के चलते ऐसे लोग समाज में बदनाम हो सकते हैं।

9.वैसे तो लोगों के बाल सफेद होना आम बात है, लेकिन शनि की महादशा के चलते लोगों के बाल असमय सफेद होने और झड़ने लगते हैं। ऐसे लोगों पर उम्र का ज्यादा असर दिखने लगता है।

10.शनि की महादशा आते ही लोगों की चप्पलें टूटने लगती हैं व खोने लगती हैं। माना जाता है कि ऐसे लोगों के पैरों में शनि होते हैं इसलिए इनको बेवजह इधर-उधर भागना पड़ता है।