
पिता बनने में हैं अक्षम तो गाय का घी मिलाकर करें इस जड़ी बूटी से मालिश, होंगे फायदे
नई दिल्ली। कई पुरुष शारीरिक कमी एवं अन्य हेल्थ इशूज के चलते पिता बनने में असमर्थ होते हैं। उनकी इस कमी को दूर करने के लिए वच बहुत फायदेमंद होता है। ये एक तरह की जड़ी बूटी है। इसके उपयोग से शारीरिक कमजोरी दूर होने के साथ तनाव एवं सर्दी-खांसी समेत कई अन्य बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।
1.जो पुरुष पिता नहीं बन सकते हैं उन्हें वच नामक जड़ी बूटी को पीसकर एक ग्राम गाय के घी में मिलाकर मालिश करें। ये प्रक्रिया रोजाना करें, इससे शारीरिक अक्षमता दूर हो जाएगी।
2.वच तनाव को दूर करने का भी काम करता है। इसलिए लिए इस जड़ी बूटी को दूध के साथ लें। इससे टेंशन खत्म होता है। साथ ही मेमोरी पावर भी बढ़ती है।
3.ये सर्दी जुकाम से छुटकारा दिलाने में भी कारगर है। इसके लिए वच के चूर्ण में 1 चम्मच मात्रा में शहद मिलाकर दिन में दो बार खाएं। इससे कोल्ड ठीक हो जाएगा।
4.वच नामक जड़ी बूटी इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है। इसे रोजाना हल्के गुनगने पानी के साथ लेने पर शरीर संक्रमण से सुरक्षित रहता है।
5.ये डिलीवरी के समय होने वाले लेबर पेन को कम करने में भी मदद करता है। क्योंकि इसमें गर्भाशय के संकुचन की क्षमता होती है। इससे बच्चा आसानी से निकल जाता है।
6.सरसों के बीज, हरीतकी,हींग और मोरिंगा ओलीफेरा के साथ वच को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे घाव पर लगाएं। इससे चोट जल्द ही ठीक हो जाएगी।
7.वच को पीसकर इसका पेस्ट सिर पर लगाने से सिर दर्द, थकान और तनाव से राहत मिलती है। क्योंकि ये दिमाग की नसों को शांत करने का काम करता है।
8.अगर किसी को फूड प्वाइजनिंग हो गई तो वच की राख को सुहागा, भस्म और प्रवाल पिष्टी और जमालघोटा मिलाकर लें। ऐसा करने से लैट्रीन के जरिए विषैले तत्व निकल जाएंगे।
9.अगर किसी को हैजा हो गया हो तो 1 बड़ा चम्मच कैलामस जड़ का लें और वच को 1200 मिलीलीटर पानी में उबाल लें। अब इसे छानकर पी लें।
10.वच के पाउडर को पानी में घोलकर सिर और हाथ पैर के तलवे में लगाने से बुखार कम हो जाता है। ये शरीर के तापमान को कम करने का काम करता है।
Updated on:
21 Feb 2019 05:38 pm
Published on:
21 Feb 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
