
सूर्य पूजा बढ़ाती है व्यक्ति का मान-सम्मान, नौकरी संबंधी समस्या भी होती है दूर
नई दिल्ली। सूर्य की पूजा धार्मिक तौर पर अत्यंत आवश्यक और लाभकारी मानी जाती है। सूर्य पूजा से मिलने वाले लाभ के बारे में कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर सूर्य की कृपा हो जाए उसका सामाजिक मान-सम्मान बढ़ता है और नौकरी या व्यापार संबंधित समस्याएं खत्म होती है। सूर्य देव को संसार की ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है और उनकी पूजा करने से लोग अन्य प्रकार के भी ढेर सारे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
1.सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और प्रत्येक कार्य में सफलता हासिल होती है।
2.नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पण करने से कामयाबी मिलती है वहीं रविवार के दिन सूर्य पूजन का अधिक लाभ मिलता है।
3.सूर्य आपके भाग्य को चमक सकता है और सूर्य पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में दिव्यता और सकारात्मकता ऊर्जा आती है।
4.प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र का जाप करें और सूर्य नमस्कार करें इससे आपको बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, और पराक्रम की प्राप्ती होती है।
5.ध्यान रखें कि सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
6.यह आपका सामाजिक मान-सम्मान बढ़ती है और भाग्य के दोष खत्म होते हैं इसलिए नियमित सूर्य पूजा करने का महत्व माना गया है।
7.सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद लाल रंग के पुष्प, लाल चंदन और चावल भी अर्पण कर सकते हैं इससे भी आपको बहुत जल्दी लाभ प्राप्त होता है।
8.शास्त्रों में भी सूर्य देव की पूजा को लाभकारी बताया गया है क्योंकि इससे घर की दरिद्रता का नाश होता है और जीवन में बेहतर लाभ मिलते हैं।
9.शास्त्रों में भी रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए लाभकारी दिन बताया गया है इसलिए इस दिन सूर्य पूजा कर आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
10.सूर्य पूजा करते समय अगर आप सफेद रंग के वस्त्र पहनते हैं तो इससे आप निश्चित तौर पर सूर्य पूजा का अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
21 Feb 2019 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
