11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2019: जानिए महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या हैं महिलाओं को उम्मीदें

बच्चों की बढ़ती फीस से परेशान हैं महिलाएं वर्कप्लेस पर बेहतर सुविधाओं की मांग केवल 7 फीसदी महिलाएं ही सीनियर पोस्ट पर काम कर पाती हैं।

2 min read
Google source verification
Budget 2019

बजट 2019: जानिए महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या हैं महिलाओं को उम्मीदें

नई दिल्ली। मौजूदा समय में भारतीय महिलाओं से अगर ये पूछा जाए कि उनके लिए सबसे बड़ी चिंता की बात क्या है, तो शायद उनके कई जवाबों में एक जवाब यह भी होगा कि बच्चों के लिए महंगी होती शिक्षा। करीब 1,300 महिलाओं से किए गए एक हालिया सर्वे से पता चलता है कि, हर 10 में से 8 महिलाएं ये चाहती हैं कि इस बजट ( Budget 201-20 ) में देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) स्कूल फीस कम करने के लिए कुछ कदम उठाएं।

इस सर्वे में करीब 37 फीसदी महिलाएं कामकाजी और अन्य गृहणी थीं। एक बिजनेस वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में दो बच्चियों की मां सीमा घोष कहती हैं कि अगर ऐसे ही फीस बढ़ता रहा तो मैं अपने बच्चों को अंग्रेजी-माध्यम स्कूल में नही पढ़ा पाउंगी। हमें परेशान होकर उन्हें किसी ऐसे स्कूल में पढ़ाना पड़ेगा, जहां बेहतर सुविधाएं न हों।


बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए कितना हिस्सा

बीते कुछ सालों में शिक्षा पर होने वाला खर्च बढ़ा है। भारत में हर साल बजट में कुल GDP का करीब 2.7 फीसदी हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दुनियाभर के कई विकसित देशों की तुलना में यह बेहतर भी है। सरकार की थिंक टैंक मानी जाने वाली नीति आयोग ( niti aayog ) का मानना है कि साल 2022 तक भारत को अपने कुल GDP का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करना चाहिए।

बजट में क्या हैं महिलाओं को उम्मीद









































स्कूल फीस में कमी85 फीसदी
घरेलू वस्तुओं की कीमतों में कटौती84 फीसदी
पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्टफीडिंग84 फीसदी
पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्टफीडिंग84 फीसदी
ऑफिस में डे-केयर की सुविधा84 फीसदी
नए मां के लिए नौकरियों के विकल्प82 फीसदी
साफ -सुथरा पब्लिक टाॅयलेट82 फीसदी
बच्चों के लिए सस्ता वैक्सिन79 फीसदी
बच्चों के लिए अधिक हाॅस्पिटल82 फीसदी

इन समस्याओं से भी होना पड़ रहा परेशान

इस सर्वे में भाग लेने वाली करीब 80 फीसदी महिलाओं की चिंता यह भी है कि नौकरियों का अवसर मिलना सबसे मुश्किल रहा है। इन महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी काॅरपोरेट सीढ़ीयां चढ़ने में होती है। करीब 42 फीसदी महिलाएं ग्रैजुएट होती हैं, लेकिन इनमें मात्र 24 फीसदी महिलाएं प्रोफेशनल बनने में सफल हो पाती हैं। केवल 7 फीसदी महिलाएं ही सीनियर पोस्ट काम कर पाती हैं। प्रेग्नेंसी इस आंकड़ों को और भी चिंताजनक बना देती है। वर्कप्लेस में महिलाओं के लिए कई अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


महिलाओं ने लोकभा चुनाव में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बीते लोकसभा 2019 चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने वोट किया। इन महिलाओं की बड़ी संख्या में वोट करने के पीछे सबसे बड़ा कारण जन-धन योजना से लेकर उज्ज्वला योजना से मिलने वाला लाभ रहा। चुनाव आयोग ने भी महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में महिला स्टाफ को बूथ पर वोटिंग अधिकारी के रूप में भी भेजा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.