नर्इ दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शनिवार को टैक्स फैसलों में पारदर्शिता में सुधार के लिए बेस स्ट्रिपिंग और प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) एक्शन 5 के अनुसार नियम 44 ई, फॉर्म 34 सी, 34 डी और 34 डी के संशोधन में प्रस्तावित प्रारूप अधिसूचना पर राय मांगी है।