
नर्इ दिल्ली। शादी के नाम पर कालेधन के एक नया कालेखेल का मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने दिल्ली NCR में कर्इ बड़े कैटरर्स पर छापेमारी कर 100 करोड़ रुपए का कालाधन आैर अघोषित आय का पता लगाया है। आयकर विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 3 मर्इ के बाद से दिल्ली NCR के तीन प्रमुख पंडाल आैर कैटरिंग संचालाकों के 43 परिसरों पर तलाशी करवार्इ गर्इ थी। जिसमें अभी तक उनसे 1.82 करोड़ रुपए की नकदी आैर 2.4 करोड़ के ज्वेलरी जब्त किया गया है। इस छापेमारी काे आयकर विभाग के दिल्ली र्इकार्इ ने अंजाम दिया।
एसएमएस आैर व्हाॅट्सएेप के जरिए देते थे काले खेल को अंजाम
हालांकि जिन तीन पंडाल आैर कैटरिंग कारोबारियों के यहां छोपमारी गर्इ, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पार्इ है। लेकिन एक बात साफ है कि ये कैटरर्स एक लंब समय से धड़ल्ले से शादी-ब्याह में अपना काला कारोबार चला रहे हैं। आयकार विभाग ने इनसे मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया ह। विभाग ने बताया कि ये लोग एसएमएस आैर व्हाट्सएेप से ही अपने ग्राहकों से लेनदने के काले खले को अंजाम देते थे।
बैंक लाॅकर्स सील किए गए
इस मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मोबाइल पर भेजे गए इन सभी मैसेज आैर दस्तावेजों से अघोषित नकदी प्राप्ति के बारे में पता चलता है। उन्होंने आगे बताया कि इन सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है आैर जांच पड़ताल किया जा रहा है। इसके साथ ही इन कारोबारियों के करीब 15 बैंक लाॅकर्स को भी सील किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पहली नजर में देखें तो ये आंकड़ा 100 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
शेल कंपनियों की मदद से दिखाते थे फर्जी खर्च
इनमें से कर्इ कैटर्स ने शेल कंपनियों की मदद से फर्जी खरीदारी दिखाकर अपने फर्जी खर्चे भी दिखाए हैं। इन मामलों इन्होंने 100 फीसदी टैक्स चोरी किया है। आयकर विभाग उन ग्राहकों की सूची भी तैयार कर रहा जो नकद लेनदेन के जरिए इन कारोबारिरयों की सेवाएं लेते रहे हैं।
Published on:
09 May 2018 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
