12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019 चौथा चरण: 158 गंभीर अपराधी, 306 करोड़पति, कुछ ऐसे उम्मीदवारों को डालेंगे वोट

8 राज्यों के 71 लोकसभा सीटों पर होगा चौथे चरण का चुनाव एडीआर ने 943 में से 928 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का किया विश्लेषण 158 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं दर्ज उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.53 करोड़ रुपए

3 min read
Google source verification
ADR Report

लोकसभा चुनाव 2019 चौथा चरण: 158 गंभीर अपराधी, 306 करोड़पति, कुछ ऐसे उम्मीदवारों को डालेंगे वोट

नई दिल्ली। आज लोकसभा चुनाव 2019 का चौथा चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। कल यानी सोमवार को 8 राज्यों के 71 लोकसभा सीटों पर 943 उम्मीदवारों को वोट करेंगे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR Report ) ने कुल उम्मीदवारों में से 928 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जिसमें पाया गया है कि इन उम्मीदवारों में से 210 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही 158 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 306 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.53 करोड़ रुपए हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह के उम्मीदवारों को वोट करने जा रहे हैं।

कई तरह के अपराधों में संलिप्त हैं उम्मीदवार
- 928 में से 210 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामने घोषित किए हैं।
- 158 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामने घोषित किए हैं।
- 12 उम्मीदवारों पर अपराध सिद्घ हो चुके हैं।
- 5 उम्मीदवारों ने अपने उपर हत्या के मामले घोषित किए हैं।
- 24 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास के मामले घोषित किए हैं।
- 4 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपहरण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
- 21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिला की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला करने या आपराधिक बल का प्रयोग करने और किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करने से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
- 16 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
- बीजेपी के 57 में से 25, कांग्रेस के 57 में से 18, बीएसपी के 54 में से 11, शिवसेना के 21 में 12 और 345 में से 60 उम्मीदवारें पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
- बीजेपी के 57 में से 20, कांग्रेस के 57 में से 9, बीएसपी के 54 में से 10, शिवसेना के 21 में 9 और 345 में से 45 उम्मीदवारें पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
- 71 लोकसभा क्षेत्रों में से 37 ऐसे हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।

उम्मीदवारों के पास हैं करोड़ों रुपयों की संपत्ति
- 306 उम्मीदवारों के पास है एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति
- कांग्रेस के पास 57 में से 50, बीजेपी के पास 57 में से 50, बीएसपी के पास 54 में से 20, शिवसेना के पास 21 में से 13, के पास 57 में से 50 और समाजवादी पार्टी के पास 10 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
- 928 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.53 करोड़ रुपए हैं।
- कांग्रेस उम्मीवारों की औसतन संपत्ति 29.03 करोड़ रुपए, बीजेपी उम्मीदवारों की 13.63 करोड़, बीएसपी उम्मीदवारों की 2.69 करोड़ रुपए और शिवसेना उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 17.85 करोड़ रुपए है।

ये उम्मीदवार हैं सबसे अमीर
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के पास 6,60,19,46,757 रुपए की संपत्ति है।
- मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट से वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के उम्मीद संजय सुशील के पास 1,25,06,24,308 रुपए की संपत्ति हैं।
- वहीं झांसी लोकसभा सीट से बीजेपी के अनुराग शर्मा के पास 1,24,30,60,113 रुपए की संपत्ति है।

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
- झालावर लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रिंस कुमार के पास है 500 रुपए की संपत्ति।
- चित्तोरगढ़ लोकसभा सीट सीट से उम्मीदवार शम्सुद्दीन के पास है 750 रुपए से अधिक की संपत्ति।