
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को दिया डेढ़ गुना इंक्रीमेंट
नर्इ दिल्ली। 2019 के चुनावों की तैयारियां शुरू हो गर्इ हैं। खुद पीएम मोदी इन तैयारियों में कूद पड़े हैं। खासकर नाराज किसानों को मनाने का काम जाेरशोर से शुरू हो गया है। नरेंद्र मोदी को पता है कि देश में सबसे ज्यादा वोट डालने वाले लोग देहात के किसान हैं। इन्हीं किसानों की वजह से देश के देहाती इलाकों में बीजेपी आैर नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत मिली थी। लेकिन पिछले कुछ समय से किसानों की नाराजगी अपने चरम पर थी। क्योंकि उन्हें उनकी फसलों काउचित दाम नहीं मिल पा रहा था। किसानों की आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए बुधवार को खरीफ फसलों पर 1.5 गुना एमएसपी देने की मंजूरी दे दी है। इस मामले में कैबिनेट की बैठक हुर्इ थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
इतनी बढ़ जाएगी फसलों की कीमत
जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाली फसल धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का अनुमान है, फिलहाल सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1550 रुपए और ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1590 रुपए प्रति क्विंटल है, अगर 200 रुपए की बढ़ोतरी होती है तो सामान्य धान का समर्थन मूल्य बढ़कर 1750 रुपए और ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य बढ़कर 1790 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा।
इन फसलों की भी बढ़ेंगी कीमतें
जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मूंग के समर्थन मूल्य में 1400 रुपए प्रति क्विंटल और कपास के समर्थन मूल्य में 1130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके अलावा मूंगफली के समर्थन मूल्य में 440 रुपए और तिल के समर्थन मूल्य में 949 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। रागी के समर्थन मूल्य में भी 1000 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। फिलहाल मूंग का समर्थन मूल्य 5575 रुपए, मीडियम स्टेपल कपास का 4020 रुपए लॉन्ग स्टेपल कपास का 4320 रुपए, मूंगफली का 4450 रुपए, तिल का 5300 रुपए और रागी का समर्थन मूल्य 1900 रुपए प्रति क्विंटल है।
Published on:
04 Jul 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
