17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेस करने का शानदार मौका, इन शहरों में CNG पंप खोलने का अवसर दे रही ये सरकारी कंपनी

अगर आप CNG पंप के मालिक बनना चाहते है। तो आपके पास सुहनरा मौका है।

2 min read
Google source verification
cng

नई दिल्ली। आज के दौर में हर इंसान कुछ अपना काम करना चाहता है। लेकिन बिजनेस में रिस्क फैक्टर के चलते अक्सर लोग नया काम शुरु नहीं कर पाते। इसलिए लोग चाहते है कि किसी बड़ी कंपनी के साथ बिजनेस किया जाए तो सही रहेगा। अगर आप CNG पंप के मालिक बनना चाहते है। तो आपके पास सुहनरा मौका है। देश की दो सरकारी कंपनी गेल और एचपीसीएल देश के कई शहरों में CNG पंप खोलने के लिए आवेदन मंगा रही है। दरअसल, गेल और एचपीसीएल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने व क्लीन एंड ग्रीन एन्वायरेमेंट प्रदान करने के लिए सीएनजी पंप का नेटवर्क बढ़ा रही है। आइए जानते है क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया..

विस्तार योजना का हिस्सा
दरअसल गेल और एचपीसीएल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड देश भर में अपने सीएनजी पंपो का विस्तार कर रही है । इसी विस्तार योजना के तहत कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत देश के कुछ और शहरों में अपने डीलर तलाश रही है।

क्या चाहिए योग्यता
सीएनजी पंप की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास 800 से 1250 स्क्वेयर मीटर का प्लॉट होना चाहिए तभी आप आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की एक शर्त यह भी है कि यह प्लॉट मुख्य रोड से जुड़ा हुआ होना चाहिए और अवंतिका गैस लिमिटेड के नैचरल गैस पाइपलाइन के 2 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। डीलरशिप के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। आप कम से कम 10वीं पास होने चाहिए और उम्र 21 से 60 साल तक होनी चाहिए। आवेदनकर्ता कंपनी के किसी एंप्लॉयी के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए

कैसे कर सकते हैं आवेदन
डीलशिप की आवेदन करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म के साथ आपको 3 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। वहीं लेटर ऑफ इंटेट जारी करते समय 5 लाख रुपये जमा कराने होंगे। आपका ये पैसा रिफंडेबल होगा।