अर्थव्‍यवस्‍था

दोहा में तेल उत्पादक देशों की वार्ता असफल, दामों में गिरावट

कतारी तेल मंत्री मोहम्मद बिन सालेह अल-सदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, बैठक के नतीजे पर और विचार-विमर्श करने के लिए और अधिक समय की जरूरत है

less than 1 minute read
Apr 18, 2016
Oil Production

दोहा। विश्व के मुख्य तेल उत्पादक देशों के बीच दोहा में रविवार को हुई मंत्रिस्तरीय बैठक में तेल उत्पादन सीमित करने पर कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया। कतारी तेल मंत्री मोहम्मद बिन सालेह अल-सदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, बैठक के नतीजे पर और विचार-विमर्श करने के लिए और अधिक समय की जरूरत है।

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के सदस्य और गैर-सदस्य कुल 23 तेल उत्पादक देशों ने दोहा में 'तेल उत्पादक देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक' में शामिल होने के लिए अपने प्रतिनिधियों को भेजा था। इस बैठक में ईरान शामिल नहीं हुआ। गौरतलब है कि जून 2014 के बाद से कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। जरूरत से अधिक आपूर्ति के कारण जनवरी 2016 में तेल कीमत घटती हुई प्रति बैरल 27 डॉलर तक आ गई थी।

Published on:
18 Apr 2016 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर