
देश को सबसे ज्यादा उधार देने वाला SBI बना सबसे बड़ा देशभक्त
नई दिल्ली। देश काे सबसे बड़ा देश भक्त मिल गया है। इस देशभक्त की तलाश की है देश विदेशी ने। जी हां, ये कोर्इ मजाक नहीं है। देश का सबसे बड़ा देशभक्त आैर कोर्इ नहीं बल्कि देशवासियों को सबसे ज्यादा उधार देने वाला स्टेट बैंक आॅफ इंडिया है। बैंक ने इस टैग को पाने के लिए मुकेश अंबानी, रतन टाटा आैर बाबा रामदेव जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है। ताज्जुब की बात तो ये है कि इसकी पहचान एक विदेशी कंपनी द्वारा कराए गए सर्वे से हुर्इ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूके की यूगव नाम की ऑनलाइन मार्केट रिसर्च एंड डेटा ऐनालिटिक्स फर्म ने सर्वे करवाया था। जिसमें एसबीआई ने सबको पीछे छोड़ दिया। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एसबीआर्इ को कैसे खिताब मिला।
एेसे हुआ था सर्वे
- सर्वे में 11 कटिगरी के 152 ब्रैंड्स शामिल थे।
- 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे में 1,193 लोगों ने हिस्सा लिया था।
- 16 फीसदी लोगों ने SBI के लिए वोट किया।
- दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स और पतंजलि (8 फीसदी) रहे।
- रिलायंस जियो और बीएसएनएल (6 फीसदी) के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
- फाइनेंस सेक्टर को सबसे ज्यादा देशभक्त बताया गया।
-फाइनेंस सेक्टर के बाद ऑटो, कन्ज्यूमर गुड्स, फूड और टेलिकॉम सेक्टर्स का नंबर रहा।
एसबीआई ने सबको पछाड़ा
- फाइनेंस सेक्टर में एसबीआई 47 फीसदी वोटों के साथ सबसे आगे रहा।
- दूसरे नंबर पर एलआईसी (16 फीसदी) था।
- ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स 30 फीसदी के साथ पहले स्थान पर था। भारत पेट्रोलियम 13 फीसदी के साथ दूसरे और मारुति सुजुकी 11 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर थे।
- फूड ब्रैंड में अमूल एक तिहाई लोगों की पंसद बनकर सबसे पहले नंबर पर रहा। वहीं रामदेव का पतंजलि ब्रैंड दूसरे नंबर पर था।
- पर्सनल केयर स्पेस में पतंजलि सबसे आगे है। यहां उसने डाबर और वीको जैसे जानेमाने और पुराने नामों को पछाड़ा।
- टेलिकॉम सेक्टर में बीएसएनएल ने 41 फीसदी लोगों की पंसद बनकर जियो आदि को पछाड़ दिया।
Published on:
13 Aug 2018 06:41 pm

बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
