20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT खडग़पुर के स्प्रिंग फेस्ट में जुटेंगे 200 कालेजों के छात्र

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खडग़पुर का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव 'Spring Fest' का 60वां संस्करण इस बार 25 से 27 जनवरी, 2019 तक मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
IIT Kharagpur

IIT Kharagpur

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खडग़पुर का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव 'Spring Fest' का 60वां संस्करण इस बार 25 से 27 जनवरी, 2019 तक मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह में देश के लगभग 200 नामी कालेजों के उत्साही प्रतिभागी भाग लेंगे। स्प्रिंग फेस्ट कोर कमेटी के सदस्य दिपांश सिंह ने कहा कि स्प्रिंग फेस्ट में 10 अलग-अलग श्रेणियों के 100 से अधिक इवेंट्स होंगे, जिन पर कुल 25 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है।

दिपांश ने कहा, विद्यार्थियों के सांस्कृतिक और सामाजिक मेलजोल के लिहाज से इस महोत्सव का खास इंतजार रहता है। यहां कला प्रतिभाओं का जमावड़ा सर्जनात्मक निखार का स्वर्णिम अवसर लेकर आता है। उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव के लिए राष्ट्रव्यापी प्रेलिम्स चयन के तहत नुक्कड़, एएसएफ आइडॉल, शेक ए लेग (एकल नृत्य), टू फॉर ए टैंगो (युगल नृत्य) एवं शफल नाम (समूह नृत्य) जैसी पांच प्रमुख प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार की गई, जिनका आयोजन भारत के नौ शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना और भोपाल में जारी है।

इन सभी स्थानों पर उत्साही भागीदारी को देखते हुए दिसंबर में होने वाले 'वाइल्डफायर' नामक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह है। यह भी प्रेलिम्स श्रेणी का आयोजन होगा। ये प्रतियोगिताएं मुख्य समारोह की ही पूर्व कड़ी हंै, जिनसे चुने हुए प्रतिभागी मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे।