
IIM Bangalore: आईआईटी और आईआईएम न सिर्फ अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है बल्कि यहां इंटर्नशिप और कई प्रकार के फेस्ट का भी आयोजन होता है। वहीं आईआईएम बैंगलोर ने हाल ही में समर इंटर्नशिप पूरा किया है। पीजीपी और पीजीपी-बीए 2024-26 के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई और सभी 601 भाग लेने वाले छात्रों को प्लेसमेंट मिल गया। छात्रों को 140 संगठनों से ऑफर मिले जोकि बेहद खुशी की बात है।
आईआईएम बैंगलोर के छात्रों को 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच प्लेसमेंट सप्ताह के दौरान परामर्श, वित्त, उत्पाद प्रबंधन, बिक्री और विपणन, सामान्य प्रबंधन और विश्लेषण सहित विभिन्न डोमेन में ऑफर प्राप्त हुए। प्रोफेसर निशांत वर्मा, कैरियर डेवलपमेंट सर्विसेज, आईआईएम बैंगलोर के अध्यक्ष, ने कहा, “पीजीपी और पीजीपीबीए समूहों ने समर प्लेसमेंट वीक के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और शीर्ष कंपनियों से प्रतिष्ठित ऑफर हासिल किए।”
यहां आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि QS ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2025 में 4 भारतीय कॉलेजों ने शीर्ष 100 एमबीए कॉलेजों (MBA Colleges) की सूची में अपना स्थान बनाया। इसमें IIM बैंगलोर भी शामिल था। आईआईएम बैंगलोर के अलावा आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता के साथ-साथ इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद ने अपने एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए दुनिया के शीर्ष 100 में अपनी जगह बनाई।
Published on:
31 Oct 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
