6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओबीसी, सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को भी फ्री कोचिंग देगी AAP सरकार

अपनी फ्री कोचिंग स्कीम 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार अब ओबीसी और सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को भी इस योजना में शामिल करेगी। इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने वाले 35 वंचित स्टूडेंट्स इन इस साल जेईई मेन और नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Free Coaching

Free Coaching

अपनी फ्री कोचिंग स्कीम 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojna) से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार अब ओबीसी और सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को भी इस योजना में शामिल करेगी। इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने वाले 35 वंचित स्टूडेंट्स इन इस साल जेईई मेन और नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें से पांच स्टूडेंट्स को लेडी हार्डिंग कॉलेज, आईआईटी-दिल्ली, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी दिल्ली और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में एडमिशन मिला है।

सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि सरकार इस योजना को ओबीसी और सामान्य वर्ग से संबंधित जरूरतमंद स्टूडेंट्स तक पहुंचाने पर विचार कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि चयनित स्टूडेंट्स को चार महीने तक फ्री कोचिंग दी जाती है। दिल्ली सरकार प्रति स्टूडेंट पर 50 हजार रुपए तक का खर्च वहन करती है। हम इस राशि को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए और कोर्स अवधि को 12 महीने करने पर विचार कर रहे हैं।

इस योजना के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग लेने वाले 107 स्टूडेंट्स में से 13 जेईई मेन और 22 राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility-cum-Entrance Test) में सफल हुए हैं। मंत्री ने बताया कि पिछले साल दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत 4 हजार 953 स्टूडेंट्स ने रेलवे भर्ती बोर्ड, यूपीएससी, एसएससी आदि परीक्षाओं के लिए दी जाने वाली कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।