
AEEE 2021 Results Announced: अमृता विश्व विद्यापीठम ने AEEE 2021 के पहले चरण का परिणाम घोषित कर दिया है। AEEE 2021 चरण 1 की परीक्षा 17-18 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन सुदूरवर्ती मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अमृता विश्व विद्यापीठम आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोर भी डाउनलोड कर सकते हैं। AEEE 2021 का रिजल्ट घोषित होने की वह से उम्मीदवार निर्धारित समय के मुताबिक प्रवेश के लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
हालांकि, इस साल AEEE तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण की परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है और परिणाम अब उपलब्ध है। दूसरे चरण की परीक्षा 11 से 14 जून, 2021 तक दूरस्थ रूप से संचालित मोड के साथ-साथ कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित होने वाली है। इसके बाद, तीसरे चरण की परीक्षा भी जून के अंत या जुलाई 2021 की शुरुआत में होने वाली है।
AEEE 2021 Results Announced: स्कोर ऐसे करें चेक
पहले चरण की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले अमृता विश्व विद्यापीठम आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाएं। होम पेज पर जाने के बाद एईईई 2021 ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान उत्पन्न लॉगिन क्रेडेंशियल, पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर सक्रिय चरण 1 एईईई 2021 परीक्षा के परिणाम की जांच करने के लिए सीधा लिंक प्राप्त कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने पर, उम्मीदवार लॉगिन पृष्ठ अपने आप खुल जाता है। उम्मीदवार लॉगिन पृष्ठ पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। लॉगिन विवरण सही ढंग से दर्ज करने के बाद उम्मीदवार download लॉगिन/डाउनलोड स्कोरकार्ड बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही AEEE परिणाम सफलतापूर्वक स्क्रिन पर उभकर सामने आ जाएगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Web Title: AEEE 2021 Results Announced, How To download Scorecard
Updated on:
11 May 2021 12:47 pm
Published on:
11 May 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
