
AIIMS CRE 2025 (Image: Patrika)
AIIMS CRE Recruitment: देश के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के एम्स अस्पतालों, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और अन्य प्रमुख केंद्रों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 2300 से अधिक पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से जिन प्रमुख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, उनमें टेक्नीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, लाइफ गार्ड, वोकेशन काउंसलर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, ड्राइवर, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड II, जूनियर वार्डन, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, वर्कशॉप टेक्नीशियन ग्रेड II, कोडिंग क्लर्क, मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, रेस्पिरेटरी लैब असिस्टेंट, और फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) आदि पद शामिल है।
हर एक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले संबंधित पद के लिए जरुरी योग्यता और डिटेल जरूर चेक कर लें। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 12 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
आवेदन स्वीकार/अस्वीकृति की जानकारी: 7 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि: 25 से 26 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड और स्किल टेस्ट की तिथि: बाद में सूचित की जाएगी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 3000 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रूपये देने होंगे। वहीं दिव्यांगजन को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट करने से पहले फॉर्म की जांच कर लें।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।
Updated on:
14 Jul 2025 10:17 am
Published on:
14 Jul 2025 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
