28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS Patna Interview Schedule 2021: डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर होने वाला साक्षात्कार स्थगित, बताया ये कारण

AIIMS Patna Interview Schedule 2021: पटना की आधिकारिक वेबसाइट-aiimatatna.org पर उपलब्ध साक्षात्कार को स्थगित करने से संबंधित अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
AIIMS Patna Interview Schedule 2021

AIIMS Patna Interview Schedule 2021

AIIMS Patna Interview Schedule 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण DEO, फील्ड्स इंवेस्टिगेटर (Field Investigator) और अन्य पदों के लिए साक्षात्कार परीक्षा स्थगित कर दी है। ऐसे में सभी उम्मीदवार जिन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है, वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना की आधिकारिक वेबसाइट-aiimatatna.org पर उपलब्ध साक्षात्कार को स्थगित करने से संबंधित जारी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।

Read More: कोरोना संकट के बीच फ्रेशर्स के लिए बंपर रिक्तियां निकालीं, ये कंपनी देगी 26 हजार नौकरियां

15 से 20 अप्रैल तक साक्षात्कार होना था

इस अधिसूचना के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने फील्ड्स इंवेस्टिगेटर Field Investigator, परियोजना सहायक (Project Assistant), जेआरएफ (J.R.F) और डाटा इंट्री ऑपरेटर (Date Entry Operator) के पद के लिए साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना को 15 से 20 अप्रैल 2021 तक इन पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित करना था।

Read More: ACMS Recruitment 2021: विभिन्न विभागों में टीचिंग फैकल्टी के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

नई साक्षात्कार तिथि की जल्द घोषणा होगी

AIIMS पटना ने COVID-19 मामलों में उछाल के कारण साक्षात्कार स्थगित करने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई साक्षात्कार तिथि की घोषणा जल्द करेगा। उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे जांचना होगा। आप अधिसूचना को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी इसे चेक कर सकते हैं।

Click here for more information

Read More: Government jobs: मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत 1376 रिक्तियां निकालीं, ऑनलाइन आवेदन करें

कैसे जांचे अधिसूचना

— एम्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट- aiimspatna.org पर जाएं।
— होम पेज पर रिक्रूटमेंट नोटिस सेक्शन की सूची पर जाएं।
— होमपेज पर दिए गए ICMR PROJECT के लिए “SCORENTIST-C, FIELD INVESTIGATOR, PROJECT ASSISTANT, JRF, DATA ENTRY OPERATOR के नंबर लिंक नोट पर क्लिक करें।
— एक नया पेज खुलेगा जहां आपको साक्षात्कार के लिए स्थगन नोटिस की पीडीएफ मिलेगी।
— इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Web Title: AIIMS Patna Interview Schedule 2021 Postponed