
राष्ट्र के प्रति गौरवशाली सेवा के 75 वर्ष पूरे होने पर, एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी) ने गुरुवार को अपनी प्लेटिनम जुबली मनाई। कमांडेंट एयर कमोडोर आशुतोष श्रीवास्तव ने गणमान्य व्यक्तियों, दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।
इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, भारतीय वायुसेना Indian Air Force के प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) एयर मार्शल नागेश कपूर ने एक विशेष कवर जारी किया। समारोह के हिस्से के रूप में, कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें 'प्लेटिनम जुबली रन' और '75 किलोमीटर- प्लेटिनम जुबली साइकिल अभियान' प्रमुख थे। एओसी-इन-सी ने अपने संबोधन में यूनिट कर्मियों की सराहना की और देश की वायु शक्ति को बढ़ाने के लिए प्लेटफार्मों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में इस प्रतिष्ठित संस्थान के सेवारत और सेवानिवृत्त पूर्व छात्रों के अपार योगदान पर प्रकाश डाला।
Published on:
05 Jul 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
