
कॉलेज में अब जींस और स्कर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे छात्र—छात्राएं, जानें कहां ?
जब बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं तो उन्हें वहां समय से विद्यालय पहुंचना, नियमित रूप से स्कूल ड्रेस पहनना, पूरे अनुशासन में रहना आदि चीजों की पाबंदी झेलनी पड़ती है। लेकिन जैसे ही वे कॉलेज लाइफ में एंट्री करते है तो इन सब बंदिशों से मुक्त हो जाते हैं। क्योंकि कॉलेज में इन सब चीजों की Boundation नहीं होती है। लेकिन हाल ही में पंजाब के अमृतसर स्थित एक कालेज में ड्रेस कोड को लेकर एक फरमान जारी किया गया है। ये फरमान भी कुछ अजीबोगरीब है। जारी आदेश के अनुसार स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्धारित किए गए ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना है।
अमृतसर की सरकारी मेडिकल कॉलेज ने लगाया स्कर्ट, टीशर्ट पर प्रतिबंध
जारी फरमान के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में स्थित सरकारी मेडिकल कालेज ने परिसर में लड़कियों के स्कर्ट, टीशर्ट, जीन्स और शॉर्ट्स पहनने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा परिसर में लड़कों को भी जींस की जगह फार्मल पैंट पहनकर आने को कहा है। यह सर्कलुर कॉलेज की प्राचार्य सुजाता शर्मा की ओर से जारी किया गया है।
1 अक्टूबर से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा नया ड्रेस कोड
सर्कुलर के अनुसार विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कॉलेज के विद्यार्थी इसका पालन करें। सुजाता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीएमसी, डिप्लोमा कोर्स व इंटर्नशिप कर रहे छात्र निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करें। छात्राएं सूट-सलवार या ट्राउजर-शर्ट पहनकर आएं। नया ड्रेस अगले माह 1 अक्टूबर से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा। हालांकि कॉलेज के छात्रों के एक समूह द्वारा इस सर्कुलर को वापस लाने का आग्रह किया गया लेकिन प्राचार्य की ओर से इसे अस्वीकार कर दिया गया।
पुणे की एमआईटी स्कूल भी सुना चुकी हैं ऐसी तरह का अजीबोगरीब फरमान
आपको बता दें कॉलेजों में इस तरह का अजीबोगरीब फरमान पहली बार जारी नहीं हुआ है। इससे कुछ महीनों पहले पुणे में एमआईटी स्कूल ने लड़कियों के लिए अजीब फरमान जारी किया था, यह फरमान उनके इनरवियर को लेकर जारी हुआ था। लड़कियों को एक खास रंग के ही इनरवियर पहनने का आदेश सुनाया गया था, साथ ही यह फरमान जारी किया गया था कि अगर किसी छात्रा ने इसका पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Sept 2018 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
